भागलपुर में 09 जगहों पर एसबीपीडीसीएल मुख्यालय की टीम ने की छापेमारी
बिजली की चोरी या अन्य किसी तरह की गड़बड़ी करने पर अब सीधे मुख्यालय की टीम आ धमकेगी.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिजली की चोरी या अन्य किसी तरह की गड़बड़ी करने पर अब सीधे मुख्यालय की टीम आ धमकेगी. एसबीपीडीसीएल ने एक एजेंसी बहाल कर रखी है, जो डाटा बेस के आधार पर गड़बड़ी को ट्रेस कर रही है. गुरुवार को मुख्यालय की टीम पहुंची और लोकल अधिकारियों के साथ भागलपुर शहर में चिह्नित नौ जगहों पर छापेमारी की. इसमें एक जगह बिजली चोरी, तो आठ जगहों पर घरेलू कनेक्शन लेकर दुकान में बिजली का उपयोग करते पकड़ा है. बिजली चोरी के आराेप में उपभोक्ता पर एफआइआर करायी जायेगी और एक लाख 23 रुपये तक का जुर्माना करेगी. वहीं, जिन आठ लोगों को घरेलू कनेक्शन पर दुकान में बिजली उपयोग करते पकड़ा है, उस पर भी जुर्माना किया जायेगा और इसको बिल में जोड़ कर वसूल किया जायेगा.बूढ़ानाथ के लोगों को गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत हुई दूर
बूढ़ानाथ के लोगों को गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत शुक्रवार को दूर हो गयी. यहां के लोग पिछले डेढ़ माह से निगम से शिकायत करते आ रहे थे कि उनके घरों में सप्लाई पानी के साथ नाला का गंदा पानी आ रहा है. लगातार शिकायत पर निगम जागा और पाइपलाइन के लीकेज को ठीक करने कर्मचारियों की टीम पहुंची. टीम ने पहले पाइपलाइन को देखा और खुदाई की, तो मेन लाइन से एक घर में जाने वाले सर्विस पाइप में लीकेज मिला. सर्विस पाइप के जरिये ही नाले का गंदा पानी मेन लाइन में जा रहा था. लीकेज को ठीक करने में टीम को ढाई घंटे का समय लगा. जलापूर्ति पाइप को दुरुस्त कर दिया गया. जलकल शाखा के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया अब कहीं कोई समस्या नहीं रही. लोगों को साफ पानी मिलने लगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है