11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में SC-ST स्कूल के छात्रों का हंगामा, ट्रांसफर के विरोध में किया प्रदर्शन

Bihar News: भागलपुर के अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से 11वीं आर्ट्स वर्ग के 17 छात्रों को जमुई के झाझा एकलव्य में स्थानांतरित किये जाने के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया.

Bihar News: भागलपुर के कंपनीबाग स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में 11वीं आर्ट्स के छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. दरअसल, स्कूल के 17 छात्रों का ट्रांसफर जमुई के झाझा एकलव्य विद्यालय में कर दिया गया है, जिसके विरोध में वे प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि उनका ट्रांसफर बिना किसी कारण के किया जा रहा है.

स्कूल प्रबंधन से छात्रों की हुई कहासुनी

छात्रों ने बताया कि दो दिन पहले विज्ञान संकाय के 32 छात्रों का स्थानांतरण फारबिसगंज कर दिया गया था. फारबिसगंज पहुंचे छात्रों ने फोन पर वहां की अव्यवस्था की जानकारी दी. जिसके बाद कला संकाय के 17 छात्रों ने यह कहते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया कि वे झाझा एकलव्य में नहीं जाएंगे. छात्रों ने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के साथ खूब बहस की.

बहस करते छात्र

प्रशासन ने समझाकर छात्रों को कराया शांत

सूचना मिलते ही एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाकर शांत कराया. एसडीओ ने सभी छात्रों को आश्वासन दिया कि फारबिसगंज गए छात्रों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर झाझा एकलव्य जाने वाले छात्रों को सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

एसडीओ धनंजय कुमार

14 क्लस्टर में बांटा गया पूरे बिहार को

मौके पर पहुंच एसडीओ ने कहा, ‘विभागीय स्तर पर पूरे बिहार को 14 क्लस्टर में बांटा गया है. इन क्लस्टर में पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था की गई है. भागलपुर के विज्ञान संकाय के छात्रों को फारबिसगंज और कला संकाय के छात्रों को झाझा जमुई स्थानांतरित किया गया है. कला संकाय के छात्रों को व्यवस्था को लेकर संशय था. छात्रों को समझाया गया है और वे सहमत हो गए हैं.’

Also Read : BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सरकार से पूछे 5 बड़े सवाल…

Also Read : BPSC: ‘हम लोग शांत नहीं बैठेंगे’, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद खान सर का बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें