13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थानी युवक की करायी फर्जी शादी, सुबह दुल्हन सहित सब चंपत

राजस्थानी युवक की करायी फर्जी शादी, सुबह दुल्हन सहित सब चंपत

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में शनिवार देर शाम कुछ लोगों ने राजस्थान से आये एक युवक की शादी एक युवती से करायी. इसके बाद सुबह जब राजस्थानी युवक सोकर उठा तो दुल्हन सहित शादी कराने वाले लोग और उसके द्वारा खरीद कर दिये गये गहने-कपड़े और नकदी सभी गायब थे. इसके बाद उक्त युवक ने सच्चिदानंद नगर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. हालांकि युवक द्वारा थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिये जाने की वजह से किसी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया है. बता दें कि कुछ साल पूर्व भी इसी तरह राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार पोरवाल से ठगी की गयी थी. जिसके बाद मामला सबौर थाना में दर्ज कराया गया था. विशेष अभियान में 11 गिरफ्तार, 41 वारंट का निष्पादन जिला पुलिस की ओर से चलाये गये विशेष अभियान में भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार 11 अभियुक्तों को रविवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अभियान के दौरान मद्य निषेध अधिनियम के तहत 52 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी. अवैध खनन को लेकर चलाये गये अभियान में अवैध बालू लदे दो ट्रक और 1 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पुलिस ने कुल 26 जमानती, 14 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने कुल 1 लाख 25 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप बबरगंज थानाक्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित कुरैशी टोला निवासी रहने वाले मो आफताब आलम ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने और रेकी करने का आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन पर बबरगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि उक्त मामले में आवेदक के द्वारा पूर्व में वरीय पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी गयी थी. जिसके बाद उन्होंने मामले में बबरगंज थाना को लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें