योजना का लाभ हर हाल में लाभुक तक पहुंचे : बीडीओ
भी विभाग अपना लक्ष्य बना कर कार्य करें, समन्वय स्थापित कर योजना का लाभ हर हाल में पहुंचे. इसका विशेष ध्यान रखें.
सुलतानगंज. सभी विभाग अपना लक्ष्य बना कर कार्य करें, समन्वय स्थापित कर योजना का लाभ हर हाल में पहुंचे. इसका विशेष ध्यान रखें. उक्त बातें बीडीओ संजीव कुमार ने सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कही. सभी विभाग के कार्य की समीक्षा कर समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया. प्रखंड समन्वय समिति की बैठक सोमवार को ब्लॉक सभागार में हुई. सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन लिया गया. जो कमी है उसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. योजना का लाभ लाभुक तक पहुंचे, इसको देखते हुए सभी विभाग को-ऑर्डिनेशन बना कर कार्य करें. जो कमी है, उसे पूरा किया जायेगा. योजना की प्रगति की समीक्षा करते कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. बताया गया कि महेशी वार्ड तीन, कुमैठा वार्ड पांच में पेयजल समस्या की जानकारी दी गयी. गनगनिया में चापाकल में समस्या को बताया गया. तकनीकी सहायक से प्राथमिकता के आधार पर खराब नल जल का सूची एबीसी कैटेगरी में मांगी गयी. महादलित टोला की सूची देने को निर्देशित किया गया. विभाग वार कार्यों की समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी मौजूद थे. नारायणपुर अंचल कार्यालय में सोमवार को सीओ, आरओ व अन्य मौजूद कर्मचारियों की उपस्थिति में बलाहा गांव के स्व बलराम सिंह का पुत्र दिवाकर सिंह ने जहर व केरोसिन डाल आत्मदाह का प्रयास किया. सीओ व अंचल कर्मियों की सतर्कता ने घटना को असफल कर दिया. दिवाकर इससे पहले भी आत्मदाह का प्रयास कर चुका है. पीड़ित दिवाकर सिंह का आरोप है कि गलत वंशावली के आधार पर मेरे अचल पैतृक संपत्ति का विनाश कर दिया गया है. दिवाकर का आरोप है कि गलत वंशावली के आधार पर शैलेंद्र सिंह ने जमीन बेचा है, जिसके विरुद्ध वह डीसीएलआर नवगछिया में नामांतरण अपील वाद दायर किया. डीसीएलआर ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाते हुए शैलेंद्र सिंह की जमाबंदी कायम को मूल जमाबंदी में वापस करवा दिया. इस फैसले से असंतुष्ट द्वितीय पक्ष शैलेंद्र सिंह अपर समाहर्ता भागलपुर में नामांतरण रिविजन वाद दाखिल किया. एडीएम भागलपुर ने डीसीएलआर नवगछिया के फैसले को विखंडित कर दिया. फैसला शैलेंद्र सिंह के पक्ष में आया. इस फैसले के आदेशालोक में अंचल कार्यालय नारायणपुर ने जमाबंदी में आवश्यक सुधार किया. इस फैसले से क्षुब्ध होकर व जमाबंदी में आवश्यक सुधार की जानकारी मिलने पर दिवाकर सिंह ने सीओ के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया. दिवाकर का कहना है कि उक्त विवाद में हम परेशान हो गये हैं. मुझे न्याय मिलनी चाहिए. आत्मदाह के बारे में पूछने पर दिवाकर ने बताया कि उक्त विवाद से संबंधित अपील बिहार भूमि न्यायाधीकरण पटना में लंबित है. जानकारी देने के बाद भी जमाबंदी में संशोधन किया गया. नारायणपुर सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि दिवाकर सिंह को सलाह दी गयी है कि यदि वह अपर समाहर्ता के आदेश से असहमत हैं, तो सक्षम न्यायालय/प्राधिकरण में अपील दायर कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है