उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरगंज के भवन की छत से लोहे का एंगल लगा कर अल्युमिनियम के खुले तार से विद्युत प्रवाहित किया जा रहा है, जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. स्कूल प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के एसडीओ को आवेदन दिया गया है. बावजूद कवर तार नहीं लग पाया है. बच्चों में डर बना रहता है. एचएम ने बताया कि एंगल वाली जगह पर छत के छज्जे के जर्जर होने से यह खतरनाक हो गया है. बरसात के मौसम एवं विद्यालय के बच्चों की सुरक्षा को लेकर एल्युमिनियम के खुले तार को हटा कर सुरक्षित कवर तार से करने का अनुरोध किया था. अब तक तार बदल कर कवर तार नहीं गया है. स्कूल प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि वर्ग एक से 12 तक 475 छात्राओं का नामांकन है. बीइओ रेखा भारती ने सहायक विद्युत अभियंता को पत्र भेज कर विद्यालय में कवर तार लगाने का बात कही है.
शिक्षक दरबार का आयोजन
प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को शिक्षक दरबार बीइओ रेखा भारती ने लगाया. कई शिक्षकों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया. बीइओ ने बताया कि शिक्षक दरबार में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें नौ आवेदन का निष्पादन किया गया. बचे आवेदन को विभाग को भेजा जायेगा. मुख्य रूप से शिक्षकों ने ई शिक्षाकोष में उपस्थिति को लेकर आवेदन देकर समस्या समाधान की गुहार लगायी है. इस दौरान बीपीएम रूपेश कुमार, पुष्कर कुमार सहित बीआरसी कर्मी मौजूद थे.दो स्कूल में तिथि भोज
मवि कन्या सियाडीह व प्रावि मसुदनपुर नवटोलिया में तिथि भोजन का आयोजन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित बीआरपी और अन्य कर्मी पहुंचे. प्रखंड एमडीएम प्रभारी भूपेश कुमार सिन्हा ने बताया की तिथि भोज दो स्कूलों में किया गया है.अवैध डंप बालू जब्त
जगदीशपुर खरौनी इलाके में अवैध रूप से डंप बालू किये गये बालू को खनन विभाग ने जब्त कर डंप करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जगदीशपुर थाने में आवेदन दिया है. कजरैली के दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. अवैध खननकर्ता पर 3 लाख 50 हजार 125 रुपये जुर्माना भी लगाया है. खनन विभाग की टीम ने जगदीशपुर पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना पर शनिवार को छापेमारी की. छापेमारी में 3060 घनफीट बालू का अवैध भंडारण पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है