मैडम, स्कूल का माहौल नहीं है सही, जाने में लगता है डर
मवि घोरघट उर्दू में नये प्रभारी का प्रभार लेने के बाद स्कूल के शिक्षकों में विवाद होने लगा है.
सुलतानगंज. मवि घोरघट उर्दू में नये प्रभारी का प्रभार लेने के बाद स्कूल के शिक्षकों में विवाद होने लगा है. मंगलवार को स्कूल के आधा दर्जन शिक्षक बीआरसी पहुंच बीइओ स्कूल प्रधान की शिकायत की. शिक्षकों ने स्कूल एचएम पर कई आरोप लगाये. स्कूल में पठन-पाठन पर ध्यान नहीं देकर शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने की बात कही. एक शिक्षिका ने यहां तक कहा कि मैडम स्कूल का माहौल अच्छा नहीं है. मुझे डर लगता है. मैं यूपी कानपुर से आयी हूं. समस्या समाधान नहीं होता है, तो स्कूल नहीं जाऊंगी. स्कूल में जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है, जिससे विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न होती है. एचएम ने सोमवार को ही बीइओ को आवेदन देकर एक शिक्षिका पर मनमानी करने का आरोप लगाया. अन्य शिक्षकों पर समय पर स्कूल आने की बात कहने पर बात नहीं मानने की शिकायत की. ग्रामीणों ने आवेदन देकर आपसी समन्वय बहाल करने की मांग की ग्रामीणों ने भी बीइओ को आवेदन देकर स्कूल संचालन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों में समन्वय नहीं रहने से पठन-पाठन व बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने का आरोप लगाया है. ग्रामीण मो सलामुद्दीन, मो राजीक, मो सफीद मंसूरी, मो अजीज व कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीइओ को देते बताया कि स्कूल में शिक्षक एक जगह बात करते रहते हैं. बच्चे विद्यालय से बाहर दौड़ लगाते हैं. विद्यालय एनएच के करीब है, किसी समय बच्चों के साथ कोई घटना घट सकती है. जो बच्चे रोज विद्यालय आते हैं, उनका उपस्थिति पंजी में नाम नहीं है. जो नहीं आते हैं उनका नाम है. गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज कर स्कूल संचालित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बीइओ से अपील की है कि विद्यालय में विधि व्यवस्था सही करने की कृपा की जाए. नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को पूर्ण पदभार देने की मांग की. उर्दू मवि के शिक्षक व प्रधानाध्यापक को तालमेल बैठा कर विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने की मांग की. कोट——— शिक्षकों ने स्कूल प्रधान पर कई आरोप लगाये हैं. स्कूल प्रधान ने भी शिक्षकों पर आरोप लगाया हैं. ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. सहायक ऑडियोलॉजिस्ट प्रतीक राजा ने स्कूल निरीक्षण में रिपोर्ट सौंपी है. सभी शिक्षकों से शोकॉज किया जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं आने पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूल में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने का निर्देश दिया गया है. रेखा भारती, बीइओ, सुलतानगंज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है