22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन की राशि का स्कूल प्रधान ने किया गबन

मवि मोतीचक के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पर मध्याह्न भोजन की राशि गबन करने का आरोप वेंडर विशाल कुमार ने लगाया

सुलतानगंज मवि मोतीचक के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पर मध्याह्न भोजन की राशि गबन करने का आरोप वेंडर विशाल कुमार ने लगाया है. वेंडर ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी, एमडीएम आरपी सुलतानगंज को आवेदन दिया है. उसने बताया कि मवि मोतीचक स्कूल में मध्याह्न भोजन की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वेंडर बहाल किया गया है. पहले के प्रधानाध्यापक समय पर खाद्य सामग्री की राशि का भुगतान करते आ रहे थे. नये प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने योगदान दिया और दिसंबर 23 तक राशि का भुगतान किया. जनवरी, फरवरी, मार्च तक खाद्य सामग्री वेंडर विशाल कुमार ने उपलब्ध कराया है, जिसका वाउचर स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास जमा किया है. मार्च मेें अचानक प्रधानाध्यापक ने दूसरे के खाता में जनवरी, फरवरी की राशि भेज दी है. राशि भेजने के बाद सारा पैसा निकाल कर प्रधानाध्यापक ने गबन किया है. प्रधानाध्यापक ने 1,28,444 रुपये का गबन किया है. वेंडर ने अधिकारी को बताया कि प्रधानाध्यापक ने राशि गबन करने की नीयत से दूसरे खाते में पैसा भेजा है. पुराने वेंडर को हटाने व नये वेंडर को बहाल करने की कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गयी है न ही इसकी सूचना किसी अधिकारी को दी है. वेंडर ने उच्च स्तरीय जांच कर राशि भुगतान कराने की मांग की है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि वेंडर का आरोप पूरी तरह झूठा है. अधिकारी ने बताया कि राशि का भुगतान वेंडर के बदले दूसरे खाते में भेजने व राशि गबन करने का आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगा.

बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल खरीक निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र रुपेश मंडल है. रुपेश मंडल ने बताया कि घर से नवगछिया आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एनएचआइ की एम्बुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सक ने घायल का इलाज किया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें