बिहार के भागलपुर जिले में बीते कुछ दिनों पहले अलग-अलग मामलों में तीन स्कूली छात्र लापता हो गए हैं. इन छात्रों के लापता होने से उनके परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही है. पुलिस की ओर से भरोसा दिलाया जाता है कि वो खोज में लगे हुए हैं लेकिन मामला ठंडे बस्ते में ही जाता दिखता है. इन तीनों घटनाओं में कई समानताएं भी देखने को मिली है. ये छात्र अलग-अलग स्कूलों के हैं और अलग-अलग दिन लापता हुए हैं लेकिन स्कूल से वापस आने के बाद ही ये छात्र घर से बाहर जाकर कहीं लापता हो गए.
डीएवी स्कूल का छात्र हुआ लापता, अबतक खोज रहे परिजन
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी रोड के रहने वाले डीएवी स्कूल के शिक्षक विमलेश झा 12 वर्षीय बेटे सर्वेश को ढूंढने की आस लेकर हाल में ही एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उनकी मुलाकात एसएसपी से तो नहीं हुई, पर उन्होंने सिटी एसपी से मिल कर बताया कि उनके बेटे के लापता होने के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा उसे गंगा नदी में ढूंढने का काफी प्रयास किया गया. पर कुछ पता नहीं चला. इसके बाद एक ट्रैक्टर चालक ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बेटे को दो व्यक्तियों के साथ जाते हुए देखा गया था. उन्हें आशंका है कि उनका बेटा जीवित है और किसी संकट में है. सिटी एसपी ने उन्हें बेटे को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.
ALSO READ: पत्नी के जीवन में प्रेमी की एंट्री से तबाह हो गया बिहार का 3 परिवार, अवैध संबंध की वजह से बिछी लाशें
गंगा पुल की तरफ साइकिल लेकर जाता दिखा छात्र
दरअसल, महाशय ड्योढ़ी के रहने वाले डीएवी स्कूल के शिक्षक विमलेश झा का बेटा सर्वेश (12) पिछले कई दिनों से लापता है.डीएवी स्कूल के लापता छात्र का अबतक कोई पता नहीं चल सका है.सीसीटीवी फुटेज में छात्र सर्वेश झा बरारी टीओपी के सामने से विक्रमशिला सेतु की तरफ साइकिल लेकर जाता दिखा था. उसके बाद से उसे कहीं ट्रैश नहीं किया जा सका. विक्रमशिला सेतु से गंगा नदी में छलांग लगाने की आशंका पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया था. लेकिन कुछ परिणाम सामने नहीं आया था. लापता किशोर सर्वेश के पिता ने बताया कि उनका बेटा बहुत जिद्दी है. वहीं स्थानीय लोगों के बीच सर्वेश को स्कूल में किसी से डांट लगी थी, इसको लेकर लापता होने वाले दिन भी उसके मायूस होने की चर्चा थी.
दो अगस्त से लापता है दिलखुश, स्कूल से आने के बाद हो गया लापता
एक अन्य मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है. जहां महमदपुर निवासी अजय शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार विगत दो अगस्त से लापता है. उसके पिता अजय शर्मा ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. अजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त को स्कूल से आने के बाद उसका पुत्र शाम करीब तीन बजे घर से निकला था और उसके बाद वापस घर लौटकर नहीं आया है. थाने में मामले की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
ALSO READ: Viral Video: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में छेड़खानी के बाद महासंग्राम, दौड़ा-दौड़ा कर मनचलों को पीटा
सबौर के अभिषेक का नहीं चला पता, स्कूल से आने के बाद से ही हो गया लापता
तीसरा मामला सबौर थाना क्षेत्र का है जहां लालखां कॉलोनी निवासी अमर कुमार के पुत्र 15 वर्षीय बालक अभिषेक आनंद एक माह से अपने घर से रहस्यमय तरीके से लापता है. अमर कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र एक अगस्त को बिना बताये ही अपने घर से निकल गया था. उनलोगों ने लड़के की खोज की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. लापता छात्र के दादा साधु शरण साह ने बताया कि अभिषेक स्कूल से वापस आया और शाम में घर से निकला था. उसके बाद कोई अता-पता नहीं है. स्कूल में किसी मामले को लेकर अभिषेक को डांट पड़ने की बात भी चर्चे में रही है. हालांकि अब तक तीनों छात्रों के परिजनों की आंखें अपने लाडले के इंतजार में पथरायी हुई है. वहीं किसी अनहोनी को लेकर भी परिजन चिंतित हैं.