14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पति पर विद्यालय संचालन का मुखिया ने लगाया आरोप

डीइओ के कार्यालय में आवेदन देकर उत्क्रमित उमावि दुधैला में अनियमितता की शिकायत की है

बैकठपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल, सरपंच घोघन मंडल, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण बनारसी मंडल, रंजीत कुमार, अजय मंडल, सुलेश मंडल व अशोक मंडल ने मंगलवार को डीइओ के कार्यालय में आवेदन देकर उत्क्रमित उमावि दुधैला में अनियमितता की शिकायत की है. मुखिया ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी की जगह पति राकेश शर्मा पर विद्यालय संचालन करने का आरोप लगाया है. मुखिया ने बताया कि तीन अगस्त को जब हमलोग विद्यालय का निरीक्षण करने गये, तो बच्चों ने बताया कि दो वर्षों से फल नहीं मिल रहा है. कोई जांच में आये, तो बच्चों को झूठ बोलना सिखाया जाता है कि यहां सबकुछ अच्छा है. प्रधानाध्यापिका का पति शिक्षकों व ग्रामीणों पर धौंस जमाते हैं. मौखिक शिकायत पूर्व में बीइओ नारायणपुर को की थी. अपेक्षित सुधार नहीं दिखने पर डीइओ को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने आरोपों को बेबुनियाद, निराधार व राजनीतिक से प्रेरित बताया है. उन्होंने अपने ही विद्यालय के दो शिक्षक अमित कुमार सिंह व कुमार कृष्ण पर मनमानी नहीं करने देने पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को वह विद्यालय कार्य से बाहर थी. पहले भी इन लोगों ने विभाग के टाॅल फ्री नंबर पर शिकायत की थी. जांच में शिकायत निराधार साबित हुआ था. विद्यालय खुद संचालित करती हूं. पति के विद्यालय संचालन की बात झूठी व मनगढ़ंत है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय भारती ने बताया कि शिकायतकर्ता मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है.

नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत

प्रखंड के नयागांव पंचायत के वार्ड पांच में हो रहे नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत डीएम से की गयी है. पंचायत के शुभतोष कुमार ने डीएम समेत कई पदाधिकारियों को इस मामले में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. वार्ड पांच में प्रफुल्ल झा के घर के पास नाला निर्माण कराया जा रहा है, जो आरसीसी नाला है. नाले में ईंट सोलिंग नहीं किया गया है. आधा इंच बालू मिट्टी युक्त डाल कर डेढ़ इंच की ढलाई कर बेश तैयार किया जा रहा है. शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है. बालू, गिट्टी और सीमेंट का अनुपात भी सही नहीं है. आवेदन डीएम, डीडीसी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिया है. पूरे मामले को लेकर पंचायत के मुखिया संजीव विधान ने बताया कि राजनीति की वजह से सभी विकास कार्य में आवेदन देना उनका काम है. निर्माण कार्य नियमानुसार ही कराया जा रहा है. आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें