Bhagalpur news कंपोजिट ग्रांड की राशि से स्कूलों का होगा विकास

सुलतानगंज के सौ से अधिक स्कूलों में कंपोजिट ग्रांड की राशि के साथ इको क्लब, यूथ क्लब को लेकर राशि भेजी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:41 PM

सुलतानगंज के सौ से अधिक स्कूलों में कंपोजिट ग्रांड की राशि के साथ इको क्लब, यूथ क्लब को लेकर राशि भेजी गयी है. बच्चों की संख्या के अनुसार स्कूल में भेजी गयी राशि से बेहतर कार्य किये जाने का निर्देश दिया गया है. बीआरसी के लेखापाल कृष्णनंदन कुमार पासवान ने बताया कि 182 स्कूलों में लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि भेजी गयी है. जिसमें बच्चों की संख्या के अनुसार 25,50 व 75 हजार के अलावा यूथ व इको क्लब के लिए भी राशि अलग से भेजी गयी है. स्कूल में उस राशि को खर्च कर बेहतर इंतजाम किया जायेगा. जिससे बच्चों को बेहतर सुविधा व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके.

31 मार्च 2025 तक खर्च कर देना है उपयोगिता प्रमाण

बताया गया कि स्कूल को मिली राशि से बेहतर तकनीक के साथ नवाचार युक्त शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर कार्य किया जाना है. स्कूल के रंगाई-पोताई, मरम्मत के अलावा डिजिटल कार्य को लेकर बच्चों की सुविधा को देखते हुए कार्य किया जाना है. बीआरसी के एकाउंटेट ने बताया कि मिले राशि को वर्ष 2025 के 31 मार्च तक खर्च कर उपयोगिता प्रमाण देना है नहीं देने पर राशि वापस हो जायेगी.

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने की समीक्षा, दिये निर्देश

भागलपुर के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रमन कुमार व राजस्व अधिकारी निभा कुमारी ने संयुक्त रूप से गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी स्थित पंचायत सरकार भवन में चल रहे जमीन सर्व के कार्य की समीक्षा की. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने अभी तक चल रहे कार्यों की समीक्षा की. अभी तक p-2 फार्म का आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन 5301 आया है. पी-5 के तहत अभी तक बहुत अधिक आवेदन नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि यहां चार अमीन कार्य कर रहे हैं. इन लोगों को कार्य में प्रगति लाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version