22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते युग में कंप्यूटर साइंस व गणित का उपयोग हो रहा ज्यादा

टीएमबीयू के पीजी गणित विभाग में दो दिवसीय चलने वाला कार्यशाला मंगलवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम का विषय अप्लाइड सी प्रोग्रामिंग फॉर मैथमेटिक्स रखा गया है.

टीएमबीयू के पीजी गणित विभाग में दो दिवसीय चलने वाला कार्यशाला मंगलवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम का विषय अप्लाइड सी प्रोग्रामिंग फॉर मैथमेटिक्स रखा गया है. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो रंजना दुबे ने कहा कि आज के तीव्र गति से बदलते युग में कंप्यूटर साइंस व गणित का उपयोग पहले से कहीं ज्यादा हो गया है. यह समय की मांग भी है. कार्यशाला का उद्देश्य दोनों विधाओं के बीच सेतु का निर्माण करना है. ताकि हम समझ सके कि ‘सी’ प्रोग्रामिंग का उपयोग गणितीय समस्या को अधिक कुशलता व सटीकता से हल करने में कैसे उपयोग किया जा सकता है. वहीं, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने सी प्रोग्रामिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं, साइंस डीन प्रो जगधर मंडल ने कंप्यूटर की जानकारी की अनिवार्यता बताया. पूर्व हेड डॉ देव नारायण ने अपने अनुभव को लोगों के बीच साझा किया.इस दौरान डॉ कमला पाढ़ी की पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस अवसर पर पूर्व हेड डॉ जय शंकर झा, डॉ मृत्युंजय झा, डॉ. रफीकउल हसन, डॉ संदीप सुमन, डॉ आनंद कुमार पांडे, डॉ एसएन पांडेय, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ आबिद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें