19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के साथ धक्कामुक्की, हथियार छीनने का प्रयास, 21नामजद व 50 अज्ञात पर केस

पुलिस के साथ धक्कामुक्की, हथियार छीनने का प्रयास, 21नामजद व 50 अज्ञात पर केस

थाना क्षेत्र के पचकठिया गांव में जुआरियों और शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गई शाहकुंड पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई और हथियार छीनने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहित अन्य शामिल थे. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण के बयान पर पचकठिया गांव के 21 ग्रामीणों को नामजद और पचास अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी को सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं. थानाध्यक्ष ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि पचकठिया गांव में हथियार से लैस होकर कुछ शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे. सूचना पर पुअनि देवकरन सिंह पचकठिया गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और कहा कि छठ पर्व पर हमलोग प्रतिवर्ष जुआ खेलते हैं. रोकने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गयी. वह कुछ और जवानों के साथ पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा धक्कामुक्की की गयी. पुलिस ने गांव के बमबम गुप्ता, दीपक कुमार, शिशु पाल गुप्ता, कुन्दन कुमार, चंदन कुमार, बिट्टू गुप्ता, चिंटू गुप्ता, मिठ्ठू गुप्ता, मिलन गुप्ता, आनंद मोहन गुप्ता, रघुबीर गुप्ता, निरंजन कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, शुभम कुमार, राहुल गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सचिन कुमार आदि को नामजद किया गया है. प्रसाद खाने के विवाद में बहन ने दी जान थाना क्षेत्र के सिया गांव निवासी सज्जन सहनी की 12 वर्षीय पुत्री रोली कुमारी ने छोटे भाई से छठ का प्रसाद खाने को लेकर हुए विवाद के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के पिता और माता जयपुर में मजदूरी करते है. दोनों जयपुर में ही है.सज्जन सहनी कहलगांव के कागजी टोला का निवासी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पत्नी की लोढ़ी के प्रहार हत्या, पति गिरफ्तार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर भुसका गांव में गुरुवार की देर संध्या इंदु देवी 24 की लोढ़ी से पीट कर हत्या कर दी गयी. घरेलू विवाद में पति सुकेश रविदास ने लोढ़ी से माथे पर प्रहार कर दिया.घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कहलगांव पुलिस ने पति सुकेश रविदास को गिरफ्तार करने हिरासत में भेज दिया है.इंदु देवी के पिता कलगीगंज निवासी रुदो रविदास ने पति सुकेश रविदास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें