एसडीएम व डीएसपी ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा
बाढ़ को लेकर शनिवार को भागलपुर सदर एसडीएम धनंजय कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
बाढ़ को लेकर शनिवार को भागलपुर सदर एसडीएम धनंजय कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार व सीओ रवि कुमार मौजूद थे. महेशी, तिलकपुर,गनगनिया आदि गांवों में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल कर लोगों की समस्या सुनने के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. एसडीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ, सीओ के साथ बैठक कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. कुछ जगहों पर संपर्क मार्ग पानी में डूबे हैं. कई गांव के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. गनगनिया पंचायत में तीन, तिलकपुर में दो, महेशी में दो, किशनपुर में दो नाव चल रहा है. पानी का दबाव तेज होने से मंझली बांध पर थाना की ओर से लगातार पेट्रोलिंग के साथ अलर्ट मोड में रहने को निर्देशित किया गया है. एसडीम व विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड में बाढ़ की स्थिति पर पूरी तरह से नजरहै. बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीएचईडी के टैंकर से पेयजल की व्यवस्था व चिह्नित स्थल पर शौचालय बनवाने का निर्देश एसडीएम ने पीएचइडी के अधिकारी को दिया है.
शाहकुंड में जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ पीड़ितों की बढ़ी परेशानी
प्रखंड क्षेत्र के बेलथू, हरपुर, अशरफपुर, मुंजत, बालाचौकी, पैरडोमिनियामाल, मिल्की, पचरुखी, दरियापुर के सरौख चन्द्र भानपुर सहित अन्य गांवों में गंगा के जलस्तर में निरंतर वृद्धि से बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं. जलस्तर मे वृद्धि से बाढ़ पीड़ित घरों से सामान निकाल गांव में ही ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. जलस्तर में वृद्धि से पशु चारा का संकट हो गया है. बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं और फिलहाल स्थानीय पदाधिकारी खामोश है. राहत सामग्री के नाम पर बाढ़ पीड़ितों को राहत नदारद है. मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास सिंह, पीयूष पासवान, हरिनंदन मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है