पुल निर्माण के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने बैठक कर आरओबी के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. नवगछिया थाना चौक के पास आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. इस कारण नवगछिया बाजार, थाना, अस्पताल व स्कूल जाने आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के समय पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता हैं. आने जाने वालों को काफी परेशानी होती हैं. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से सप्ताह में एक बार कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा हैं. प्रतिदिन अपडेट करना है कि कितना काम हुआ है. पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रेलवे लाइन के उस पार 13 लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण आरओबी निर्माण में परेशानी हो रही हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र दिया था. किसी का छज्जा, तो किसी की चहारदीवारी टूट रही है. अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाता है, तो हम लोग दिसंबर तक कार्य पूरा कर लेंगे. निर्माण कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर हैं. यदि अतिक्रमण हटाने में विलंब हुआ, तो निर्माण कार्य दिसंबर माह में पूरा होना संभव नहीं लग रहा है.
पंचायत में स्वच्छता मिशन की जांच करने स्टेट टीम पहुंची
पंचायत में चल रहे स्वच्छता मिशन की जांच करने गुरुवार को स्टेट टीम पहुंची. स्टेट टीम ने खानपुर पंचायत में नवनिर्मित डब्ल्यूपीओपी सेंटर की जांच पड़ताल की. जांच टीम के अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम को पूरा किया जायेगा. गांव में सफाई कार्य किस तरह से किया जा रहा है, इसकी जांच की गयी. कचरा का उठाव और कचरा का निष्पादन को और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिये गये हैं. सभी पंचायत में लोहिया स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत सफाई व्यवस्था लागू की गयी है. सफाई कार्य की जांच के बाद पंचायत का रैकिंग तय किया जायेगा. दो अक्तूबर तक इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जांच में बीडीओ संजीव कुमार, जिला समन्वयक पदाधिकारी निशान गोयनका, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक पदाधिकारी पूजा कुमारी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है