23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजलेश्वरनाथ धाम का एसडीओ ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ धाम में सावन महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारी में जुट गयी

मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ धाम में सावन महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारी में जुट गयी है. उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा. 22 जुलाई को सावन का पहला दिन है. रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बीडीओ सत्य नारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है. मंदिर परिसर स्थित ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज ने कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर मेला का जायजा लिया. अधिकारियों ने कमेटी अध्यक्ष व अन्य सदस्यों से पूरी जानकारी ली. एसडीओ ने बताया कि मेला में सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है. मेला के दौरान विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण समेत मेला क्षेत्र व सड़क पर लगने वाले जाम को लेकर विशेष रूप से निदेशित किया गया है. कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने नन्हकार गंगा घाट पर एसडीआरएफ टीम की मांग प्रशासन से की. मंदिर व मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय को लेकर पीएचइडी को निर्देशित किया गया है. मंदिर कमेटी के श्यामसुंदर राय, विमल शर्मा, विजय राय, विलास कुंवर, गोपाल, आशुतोष, चंदन ने कहा कि कमेटी की ओर से यहां हर वर्ष कांवरियों की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर मुहैया कराने वाली चिकित्सा, पेयजल, रोशनी व्यवस्था को लेकर जिले के सक्षम व वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है.

गंगा घाट से कांवरिया का मोबाइल चोरी

गंगा घाट पर श्रावणी मेला के पूर्व चोर अपनी उपस्थिति दिखाना शुरू कर दिये है. रविवार को कांवरिया की भीड़ गंगा तट पर थी. शेखपुरा से अपने परिवार के साथ पांच की संख्या में गंगा स्नान कर जल लेकर बाबा धाम जाने पहुंचे कांवरिया अमन राज व रोहित रंजन ने बताया कि गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान मोबाइल चोरी हो गया. थाना में कांवरिया ने मामले को लेकर लिखित शिकायत की है.

थाना रोड में जाम, लोगों को परेशानी

थाना रोड के सब्जी आढ़त के पास रविवार जाम लगने से वाहन चालक व आम लोग परेशान हो गये. दो ट्रक के आमने-सामने आने से लगभग एक घंटा तक जाम लगा रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सीओ रवि कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटा कर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा. मुख्य चौक पर भी वाहन के जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें