एसडीओ ने दूसरे दिन भी तटबंधों का निरीक्षण किया

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने त्रिमुहान घाट से रंगरा चौक तक तटबंधों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:50 AM

नवगछिया.

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने त्रिमुहान घाट से रंगरा चौक तक तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, बिहपुर व खरीक के सीओ, बीडीओ मौजूद थे. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे कटाव निरोधी कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्देश दिया. चोरहर पुल के पास मदरौनी के समीप कोसी नदी के पानी का अधिक दबाव देखते हुए वहां पर अभी से विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिये हैं.

मानदेय को लेकर सफाई कर्मचारी नहीं कर रहे सफाई, लोगों में आक्रोश

पीरपैंती.

बाराहाट पंचायत में पिछले चार महीनों से साफ-सफाई का काम बंद है. बाजार क्षेत्र सहित पंचायत के गांवों में जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है. मुखिया लालमुनि साह ने बताया कि साफ-सफाई के लिए पंचायत स्तर पर एक वर्ष पूर्व 34 मजदूरों को नियोजित किया गया था, उन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये मानदेय देना है. तीन माह तक स्वच्छता विभाग से मिली राशि से इन लोगों को भुगतान किया गया. राशि के अभाव में पिछले नौ माह से भुगतान नहीं हो पा रहा है. भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने पिछले चार महीनों से काम बंद कर दिया है. वह लगातार पंचायत समिति की बैठक सहित प्रखंड मुख्यालय से इस मद की राशि निर्गत करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने निजी सफाईकर्मियों से जनहित को देखते हुए सफाई व्यवस्था जारी रखने की बात कही. भाजपा नेता अमरजीत भारती ने कहा कि बरसात के पहले नालियों व गलियों की सफाई नहीं होने से पहले से ही जलजमाव की समस्या से ग्रस्त बजारवासियों को नारकीय जीवन जीने को विवस होना पड़ेगा.

रास्ता विवाद में मारपीट, आठ पर केस दर्ज

शाहकुंड के सजौर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव के मुकेश कुमार के साथ रास्ता विवाद में पड़ोसियों ने मारपीट की. जख्मी मुकेश कुमार ने गांव के आठ लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पंचायत सचिव की मनमानी की बीडीओ से शिकायत

शाहकुंड

. वासुदेवपुर गांव के रवि कुमार सहित आधा दर्जन लोगों ने पंचायत सचिव पर वंशावली प्रमाणपत्र बनाने में बहानेबाजी करने का आरोप लगा बीडीओ को आवेदन दे शिकायत की है. ग्रामीणों ने कहा है कि पंचायत सचिव समय पर प्रमाणपत्र जारी करने में टालमटोल करते हैं. वह पंचायत में दिखाई नहीं देते हैं.सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version