13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह व हावड़ा-राजगीर ट्रेन हमेशा के लिए होगी बंद

सियालदह व हावड़ा-राजगीर ट्रेन हमेशा के लिए होगी बंद

भागलपुर के रास्ते सियालदह से आनंद विहार और हावड़ा से राजगीर के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन हमेशा के लिए बंद हो जायेगी. सिर्फ रेलवे बोर्ड से डिसीजन आने की देर है. इस्टर्न रेलवे के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर(पीसीओएम) और प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) ने स्वीकृति दे दी है. पीसीओएम और पीसीसीएम की स्वीकृति के आधार पर चीफ पैसेंजर ट्रांसर्पोटेशन मैनेजर केएन चंद्र ने ट्रेन को स्थायी रूप से रद्द करने का प्रपोजल रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को भेजा है. उम्मीद की जा रही है कि रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल जायेगी. ऐसा अगर हुआ तो ये दोनों ट्रेन इस रूट के लिए इतिहास बन जायेंगी.

सियालदह-आनंद विहार ट्रेन : 85 वर्षों से चल रही ट्रेन, पहले कहलाती थी दिल्ली एक्सप्रेस :

भागलपुर के रास्ते यह ट्रेन 85 वर्षों से चल रही है. इस बीच नाम बदला और रूट भी. यह अब बंद होने जा रहा है. जानकारों की मानें तो ब्रिटिशकाल में साल 1935 से ट्रेन चल रही है. पहले इसका नाम दिल्ली एक्सप्रेस था. फिर अपर इंडिया एक्सप्रेस कहलाने लगा. उस समय यह ट्रेन महत्वपूर्ण थी. फर्स्ट क्लास का कोच तक लगा था. समय के साथ दिल्ली रूट पर अन्य ट्रेनें चलने लगी तो इस ट्रेन को वाराणसी तक चलाया जाने लगा. यात्रियों की मांग पर चार साल पहले सप्ताह में दो दिन रविवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल तक विस्तारित कर चलायी जा रही है.

हावड़ा-राजगीर पैसेंजर ट्रेन: 1990 के बाद ट्रेन का नंबर बदला:

यह ट्रेन भी 85 साल से चल रही है. ब्रिटिश काल में वर्ष 1935 से यह पहली बार हावड़ा-दिल्ली के बीच चली थी. उस समय ट्रेन का नंबर 13 अप और 14 डाउन था. 1990 के बाद ट्रेन का नंबर बदला गया. वहीं, ट्रेन के ठहराव भी बढ़ाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें