सुलतानगंज. अजगैवीनाथ गंगा घाट पर गंगा स्नान के क्रम में सोमवार को डूबी बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत दरवे पट्टी की जुही कुमारी का दूसरे दिन मंगलवार को भी एसडीआरएफ टीम ने गंगा में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया है. परिजनों ने बताया कि डूबने के 36 घंटा हो गया, लेकिन एसडीआरएफ की टीम अभी तक बच्ची को नहीं ढूंढ पायी है. बच्ची के नहीं मिलने से माता-पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची के गंगा से खोज निकालने के इंतजार में परिजन बैठे रहे. सीओ रवि कुमार ने कहा कि दूसरे दिन भी बच्ची के खोजबीन के लिए एसडीआरएफ टीम लगायी गयी थी. खोजबीन की जा रही है. पीरपैंती के इशीपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर के श्रीकांत यादव के अपहृत पुत्र शिवम सुमन (11)को जगदीशपुर थानाक्षेत्र से सोमवार की रात मिल गया. पिता ने इशीपुर थाने में 14 अप्रैल को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. सोमवार को उसके पुत्र ने अपने को कुछ लोगों की चंगुल से भाग कर छिपे होने की सूचना देकर बुलाया. पिता ने इशीपुर थाना को सूचना दी. इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार व सअनि ब्रजेश कुमार सिंह सदलबल जाकर बच्चे को अपने कब्जे में लिया. मंगलवार को बच्चे का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सौप दिया है. रेफरल अस्पताल में बना आठ बेड का हीटवेव वार्ड, डॉक्टर प्रतिनियुक्ति सुलतानगंज.भीषण गर्मी व लू को लेकर आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. रेफरल अस्पताल में आठ बेड का एक हीट वेव वार्ड बनाया गया है जो पूर्णतः वातानुकूलित है. अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि लू से बचाव के लिए आठ बेड का हीट वेव कक्ष बनाया गया है. ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ डॉक्टर का आकस्मिक रोस्टर बनाया गया है. तीनों पाली चिकित्सक व पारा कर्मी की तैनाती है. मरीजों की संख्या बढ़ने पर इमरजेंसी वार्ड में भी पांच बेड लगाये गये हैं. अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ सभी प्रकार की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है