11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सामुदायिक भवन को जमीन की तलाश

नयागांव पंचायत वार्ड चार के महादलित टोला में 23 लाख की लागत से कल्याण विभाग की ओर से सामुदायिक भवन व शेड का निर्माण की योजना तैयार की गयी है

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पंचायत वार्ड चार के महादलित टोला में 23 लाख की लागत से कल्याण विभाग की ओर से सामुदायिक भवन व शेड का निर्माण की योजना तैयार की गयी है.

प्राक्कलन बनाकर विभाग ने राशि का आवंटन कर दिया गया है. कल्याण विभाग ने सीओ कार्यालय से जमीन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया था. विभाग के अनुरोध पर सीओ ने नयागांव पंचायत के नयागांव मौजा में जमीन की मापी कराकर जमीन विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया.

बताया गया कि नापी में पोखर भी आ जा रहा है. पोखर से दस कदम की दूरी पर सरकारी जमीन लो लैंड का है. जिससे काम संभव नहीं है. संवेदक ने काम करने से इंकार कर दिया. महादलित परिवारों ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है, ताकि योजना का लाभ नहीं मिलें.

दूसरा जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध

सीओ कार्यालय से 19 नवंबर 23 को कल्याण विभाग को जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र में समतल भूमि होने का जिक्र किया गया है. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने बताया कि महादलित टोला में सामुदायिक भवन व शेड बनाकर महादलित परिवारों को रहने दिया जायेगा. भवन निर्माण के लिये सारी कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद भवन निर्माण के लिये राशि का आंवटन हो गया है, लेकिन सीओ द्वारा चिह्नित जमीन पर पोखर भी है. जिसके कारण निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. सीओ को पत्र भेजकर दूसरा जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. बताया कि सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के चार महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. सीओ ने बताया कि निर्माण के अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है. पोखर की जानकारी नहीं है.

लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया लूटकांड के आरोपित को खरीक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक बाजार के शेख मो जावेद है. आरोपित के विरुद्ध खरीक थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज है. खरीक थाना की पुलिस ने आरोपित को घर से गिरफ्तार की. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें