Loading election data...

एरियल सर्वे टीम की मदद के लिए भागलपुर पहुंचा दूसरा चार्टर विमान,गंगा नदी के दोनों ओर की जा रही फोटोग्राफी

पटना रीजन में दूसरे विमान से सर्वे होगा. पहले विमान को मेंटेनेंस के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है. इस विमान से कोलकाला रीजन के गंगा बेसिन में शेष सर्वे को पूरा किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2022 1:40 PM

बीते 28 फरवरी से छह मार्च तक चले गंगानदी बेसिन का एरियल सर्वे का काम रविवार को ही पूरा हो गया है. बावजूद भागलपुर हवाई अड्डे पर सर्वे टीम की गतिविधियां जारी रही. हवाई अड्डे पर 10 दिन पहले पहुंचे चार्टर प्लेन ने मंगलवार को उड़ान नहीं भरा. वहीं एक और दूसरा चार्टर प्लेन मंगलवार को भागलपुर के हवाई अड्डे पर लैंड किया. सूचना मिली कि सर्वे आफ इंडिया की टीम के सपोर्ट के लिए दूसरा विमान जरूरी सामान लेकर पहुंचा.

सर्वें अधिकारी रघुराम वर्मा ने बताया कि भागलपुर के बाद अब पटना रीजन के गंगा बेसिन में एरियल सर्वे शुरू होगा. भागलपुर रीजन का काम पूरा हो गया है. पटना रीजन में दूसरे विमान से सर्वे होगा. पहले विमान को मेंटेनेंस के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है. इस विमान से कोलकाला रीजन के गंगा बेसिन में शेष सर्वे को पूरा किया जायेगा.

गंगा नदी के दोनों ओर की जा रही फोटोग्राफी

एरियल सर्वे के दौरान गंगानदी समेत इसके दोनों ओर 10 किलोमीटर तक फोटो लिया गया है. बीते एक सप्ताह के दौरान भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, नवगछिया अनुमंडल, कटिहार, पूर्णिया, साहिबगंज से सटे गंगा बेसिन का एरियल सर्वे किया गया था. यह सर्वे बांग्लादेश के सुंदरवन, कोलकाता बंदरगाह, साहिबगंज, भागलपुर, पटना, प्रयागराज व हरिद्वार होकर गोमुख ग्लेशियर तक हो रहा है.

अब एरियल सर्वे के दौरान ली गयी तस्वीरों के आधार पर रिपोर्ट तैयार होगा. इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार को सौंपा जायेगा. रिपोर्ट में गंगा प्रदूषण, गाद के कारण धारा में बदलाव, गंगा में निकले दियारा, गंगा का अतिक्रमण व अन्य बिंदु शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version