बांका में बम विस्फोट में घायल दूसरे बच्चे की भी मौत, दो का चल रहा है इलाज

बांका जिले के धोरैया प्रखंड के अहिरो गांव में शुक्रवार की शाम बम विस्फोट में घायल चार बच्चों में से दो की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:14 PM

बांका जिले के धोरैया प्रखंड के अहिरो गांव में शुक्रवार की शाम बम विस्फोट में घायल चार बच्चों में से दो की मौत हो चुकी है. शनिवार की अल सुबह सद्दाम अंसारी के पांच वर्षीय पुत्र सनउल्लाह की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि इस्माइल अंसारी के पुत्र आठ वर्षीय कुर्बान की मौत शुक्रवार को देर रात हो गयी थी. घटना में दो घायलों इस्माइल अंसारी के 11 वर्षीय पुत्र मुस्तफा और असी शाइनाइ का पुत्र अबु अनीफा का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. बरारी कैंप थाना की पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजन शनिवार को दोपहर बाद शवों को लेकर गांव के लिए रवाना हो चुके थे.

परिजनों ने कहा-किसी बाहरी व्यक्ति ने फेंका बम और भाग गया

परिजनों और घायल बच्चों ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त घटनास्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था. बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बाहरी व्यक्ति ने बीच में बम फेंक दिया. जब तक बच्चे कुछ समझ पाते तब तक बम फट गया और बम फेंकने वाला व्यक्ति मौके से भाग गया. घायल बच्चों ने बताया कि बम फेंकने वाला कौन था, वह उसे नहीं पहचानता है.

Next Article

Exit mobile version