हज यात्रा के लिए दूसरी किस्त की राशि 16 दिसंबर तक करें जमा

हज यात्रा 2025 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दूसरी किस्त की राशि जमा करने की तिथि जारी कर दी है. दूसरी किस्त के तहत हज यात्रा पर जा रहे प्रति व्यक्ति को एक लाख 42 हजार रुपये जमा कराना है. राशि जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:42 PM

हज यात्रा 2025 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दूसरी किस्त की राशि जमा करने की तिथि जारी कर दी है. दूसरी किस्त के तहत हज यात्रा पर जा रहे प्रति व्यक्ति को एक लाख 42 हजार रुपये जमा कराना है. राशि जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित है. जिला हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने बताया कि पहली किस्त की राशि की तरह ही इस बार भी राशि उसी प्रक्रिया से जमा होगी. साथ ही हज कमेटी ऑफ इंडिया ने मेहरम श्रेणी की महिलाओं के लिए भी ऑनलाइन हज आवेदन करने की घोषणा की है. मेहरम श्रेणी में केवल वे महिलाएं ही हज आवेदन के पात्र होंगे, जिन्होंने पासपोर्ट न मिलने या अन्य कारणों से समय पर हज आवेदन नहीं कर सकीं थी. जिनके शरिया मेहरम ने पहले ही हज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, पहली किस्त की राशि भी जमा कर दी है और उनका कवर पांच व्यक्तियों से कम हो. मेहरम श्रेणी के लिए पूरे भारत में 500 कोटा आवंटित किया गया है. अंतिम चयन ड्रॉ के बाद किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुहर्रम श्रेणी की महिलाएं जिनके पास नौ दिसंबर 2024 या उससे पहले का पासपोर्ट है. या 15 जनवरी 2026 तक वैध अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट है, वे ऑनलाइन हज आवेदन के लिए पात्र होंगी. बिहार राज्य हज कमेटी के निर्देशानुसार हज की दूसरी किस्त की जमा की गई राशि का रशीद अपने पास हिफाजत से रखने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version