14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकोट से भागलपुर पहुंची दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जांच के बाद 1190 मजदूरों को किया क्वारेंटिन

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के राजकोट से शुक्रवार शाम 6:48 बजे के करीब भागलपुर पहुंची. 24 कोच की इस स्पेशल ट्रेन से विभिन्न जिलों के 1190 मजदूर उतरे. डीएम प्रणव कुमार की मौजूदगी में सभी को अलग-अलग रूट पर जाने वाली बसों में बैठाकर क्वारेंटिन सेंटर के लिए भागलपुर स्टेशन से रवाना किया गया.

भागलपुर : लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के राजकोट से शुक्रवार शाम 6:48 बजे के करीब भागलपुर पहुंची. 24 कोच की इस स्पेशल ट्रेन से विभिन्न जिलों के 1190 मजदूर उतरे. डीएम प्रणव कुमार की मौजूदगी में सभी को अलग-अलग रूट पर जाने वाली बसों में बैठाकर क्वारेंटिन सेंटर के लिए भागलपुर स्टेशन से रवाना किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में ढाई घंटे के करीब वक्त लगा. इससे पहले सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर किया गया. वहीं, सबों की थर्मल स्क्रीनिंग की भी की गयी. मजदूरों के हाथ पर मुहर लगाया गया. नास्ते का पैकेट, मास्क और पानी का बोतल देकर एक-एक मजदूर को निकास द्वार पर मुहर की जांच करते हुए प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला गया. वहीं, परिवहन विभाग की गाइड ने उन्हें उनके रूट पर जाने वाली बसों में बैठाने का काम किया. बस मजदूरों से भरती गयी और वहां से रवाना होते रहा.

यह सिलसिला रात 9:18 बजे तक जारी रहा. मजदूरों को ट्रेन से उतारने से लेकर रजिस्ट्रेशन करने समेत जांच की कार्रवाई पूरी करने में प्रशासनिक पदाधिकारियों, जिला पुलिस बलों, रेल पुलिस, आरपीएफ, रेल अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम लगी रही.ट्रेन आने पर ताली बजा कर सबने मजदूरों का किया स्वागतराजकोट से जब ट्रेन आकर प्लेटफॉर्म पर लगी, तो प्रशासनिक अधिकारियों, जिला पुलिस, रेलवे पुलिस, आरपीएफ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे अधिकारियों की टीम ने ताली बजा कर मजदूरों का स्वागत किया. स्टेशन पर डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष कुमार भारती, सिटी डीसएसी राजवंश सिंह अन्य अधिकारी भी स्टेशन पर मुस्तैद रहे.

ट्रेन में मजदूरों से भरवाया रजिस्ट्रेशन फॉर्म ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आकर लगी, तो उन्हें एनाउंसमेंट कर ट्रेन में ही बैठे रहना को कहा गया. इसके बाद अधिकारियों व पुलिस बलों की टीम ने उन्हें खिड़की से रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया. जिसे भर कर एक-एक मजदूर से काउंटर पर जमा किया. इसके बाद ही उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग हुई. जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग 12 टीम को लगायी गयी थी, जिसमें रेलवे के स्वास्थ्य टीम ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर डाॅ सत्येंद्र कुमार ने भी सहयोग किया.नास्ते में मजदूरों को मिला कचौड़ी, चटनी और केला के साथ पानी का बोतल रजिस्ट्रेशन और जांच की प्रक्रिया के बाद मजदूरों को प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने से पहले उन्हें जो नास्ते का पैकेट दिया गया.

उसमें कचौड़ी-चटनी, केला समेत पानी की बोतल रही. तय समय से 4:38 घंटे लेट पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेनराजकोट से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन तय समय से 4.:8 घंटे लेट भागलपुर पहुंची. इसके भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 2:10 बजे निर्धारित था और इससे पहले ही प्रशानिक पदाधिकारियों, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग की टीम स्टेशन पहुंच गयी थी. ट्रेन आने का लंबा इंतजार करना पड़ा. इस बीच एडीएम ने खुद से स्टेशन को स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव कर सेनिटाइज किया. वहीं, मजदूरों के उतरने और बाहर निकलने के दौरान स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव कर सेनिटाइज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें