जगदीशपुर थाना में एक अजीबों गरीब मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी व बच्चे को रहते दूसरी शादी रचायी है. युवक तथा उसके घरवालों के खिलाफ दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली पत्नी ने दहेज के लिए बच्चा सहित उसे छोड़ कर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ दूसरी पत्नी के परिजनों ने युवक पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है. आरोपित युवक रूपेश पासवान (26) नबादा थाने के मकरौंधा का रहने वाला है. उसकी पहली पत्नी दुलारी देवी (20) मुस्तफापुर जगदीशपुर की रहने वाली है. दूसरी लड़की जिसकी शादी की नीयत से अपहरण की बात कही गयी है. वह जगदीशपुर के जमगांव की रहने वाली है. आरोपित युवक ने पहली पत्नी से 2023 प्रेम विवाह किया था. अब पहली पत्नी के रहते दूसरी लड़की से प्रेम में पड़ कर विवाह रचाया है. पहली पत्नी दुलारी देवी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक ठाक रहा. पति ने उसे मायके भेज कर कमाने बाहर चला गया. बच्चा होने पर वह ससुराल पहुंची, तो पति ने कुछ दिन ठीक से रखा. फिर पति रूपेश पासवान व अन्य ससुराल वालों ने 50 हजार नकद व एक बाइक दहेज में मांगने लगे. नहीं देने पर कहीं और दहेज लेकर शादी करने की धमकी देने लगे. जब दूसरी शादी की भनक लगी, तो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं दूसरी प्राथमिकी दूसरी पत्नी की नानी ने दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसकी नतिनी पांच दिसंबर को स्कूल के लिए जगदीशपुर निकली थी. देर शाम वापस नहीं लौटी. लड़की की काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मकरौंधा के रूपेश पासवान ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. वह अपने साथ 96 हजार रुपये ले गयी है, जो उसकी शादी के लिए रखा गया था. दोनों प्राथमिकी में रूपेश पासवान तथा उसके अन्य परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि दो शादी रचाने के आरोपित रूपेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है