14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में दूसरे चरण का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न

नवगछिया में दूसरे चरण का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न

प्रतिनिधि, नवगछिया

अनुमंडल क्षेत्र में दूसरे चरण का लोक सभा का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ. लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय नवगछिया में वोटिंग काफी स्लो था. मतदाताओं का कहना था कि महिला मतदान पदाधिकारी काफी स्लो वोटिंग करवा रही थी. शीबन ने बताया कि पिछले दो घंटे से लाइन में खड़ा हूं. मतदान नहीं कर पाया. जहांगीरपुर बैसी मतदान केंद्र पर इवीएम खराब होने से आधा घंटा मतदान प्रभावित रहा. जपतैली के बूथ संख्या 92 व 93 रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया. गांव के एक भी व्यक्ति ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. हालांकि प्रखंड के पदाधिकारी गांव पहुंच कर लोगों से वोट डालने का अनुरोध किये किंतु उसका कोई असर नहीं हुआ. मवि जपतैली बूथ 92 में 882 मतदाताओं व बूथ संख्या 93 पर 861 मतदाताओं ने वोट नहीं डाले. आदर्श मवि नवगछिया में मतदान केंद्र पर भीषण गर्मी में मतदाता के पीने के लिए पानी नहीं था. एक किलोमीटर दूर भवानीपुर मतदाताओं का कहना था वोटरों के लिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है. भवानीपुर के कई वोटरों का नाम वोटरलिस्ट में नहीं था. रामदेव पंडित ने बताया कि मेरा घर भवानीपुर में पहले पंचायत में था. अब हम लोग नगर परिषद के वार्ड 22 में आ गये हैं. हम लोगों का नाम मतदाता सूची नहीं था. मेरी पत्नी का नाम भी मतदाता सूची में नहीं है. भवानीपुर के रविस झा का नाम भी मतदाता सूची में नहीं है. जीबी कॉलेज नवगछिया में बूथ संख्या 48 पर दारोगा ड्यूटी करने के बजाय पेड़ की छांव में बेंच पर बैठ कर मोबाइल चला रहा था. ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के लिए भी पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. चापाकल खराब पड़ा है. जवाहर प्राथमिक विद्यालय नवगछिया के बूथ संख्या 74 पर अर्द्धसैनिक बल के जवान ड्यूटी करने के बजाय राइफल रख कर कुर्सी पर सो रहे थे. इसी बूथ पर नाबालिग बच्चे मतदानकर्मी को स्प्राइट पिला रहे थे. पूछने पर बताया कि स्कूल के रसोईया का पुत्र है. इस बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. इसी बूथ पर माला देवी (80) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश घूम-घूम कर जायजा ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें