21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले में सुरक्षा गार्ड ने अजय इंडेन के मालिक सहित अन्य पर कराया केस, अजय की पत्नी ने भी थाने में दिया आवेदन

शहर से सटे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया बायपास चौक स्थित होप अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के साथ शनिवार देर रात मारपीट के मामले में गार्ड ने केस दर्ज कराया है.

In the assault case, the security guard filed a case against Ajay Inden””s owner and others.Ajay””s wife also applied in the police station शहर से सटे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया बायपास चौक स्थित होप अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के साथ शनिवार देर रात मारपीट के मामले में गार्ड ने केस दर्ज कराया है. नाथनगर (भागलपुर). मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया बायपास चौक पर स्थित होप अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के साथ शनिवार देर रात मारपीट के मामले में गार्ड ने केस दर्ज कराया है. देर रात अस्पताल के डाक्टर व सुरक्षा इंचार्ज अरविंद आनंद थाने पहुंचे. वहां गार्ड ने अजय इंडेन एजेंसी के मालिक अजय भारती, उनके सीआरपीएफ साढू सहित अन्य पर केस दर्ज कराया. सुरक्षा इंचार्ज अरविंद आनंद का आरोप है कि अजय भारती के 20-25 लोग हथियार के साथ मारपीट करने आये थे. बेहरमी से गार्ड को पीटा. 24 अप्रैल को भी आरोपियों ने मारपीट की थी और केस करने पर गोली मारने की धमकी दी थी. अगर पुलिस ने उस मामले मे कार्रवाई की होती तो आज ये घटना नहीं होती. हालांकि अजय इंडेन के मालिक के पक्ष से ऐसे आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है. अजय भारती के पत्नी सोनी कुमारी ने अस्पताल के दोनों संचालक और सिक्यूरिटी गार्ड संचालक समेत एक गार्ड के विरुद्ध जबरन अस्पताल में रहकर मारपीट कर रंगदारी में 11 महीने से भाड़ा नहीं देने के आरोप लगाया है. उन्होंने थाने मे आवेदन दिया है और कहा है कि किराया नहीं मिलने के कारण अस्पताल खाली करने के लिए कहा गया था. वे खुद अपने पार्टनर के साथ शनिवार रात कंझिया चौक स्थित निजी अस्पताल में गयी थी, जहां गार्ड पार्टी कर रहे थे. मना करने पर सिक्यूरिटी संचालक समेत गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी कर चेन और चार हजार रुपए की छिनतई की. इस पर सुरक्षा इंचार्ज अरविंद ने बताया कि इतनी रात को वो भाड़ा मांगने और खाली कराने क्यो गयी थी. अगर गार्ड पार्टी कर रहे थे तो इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी. उन्होंने कहा कि उक्त चौक पर अस्पताल के पास पुलिस अक्सर गश्त करती है. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दोनों पक्ष से लिखित शिकायत मिली है. घटना की सत्यता की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें