Photos: सीएम नीतीश कुमार के लिए भागलपुर में सुरक्षा घेरा तैयार, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी सक्रिय

Photos: बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है. देखिए पूरी तैयारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 1, 2025 8:56 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा को लेकर भागलपुर आ रहे हैं. सुबह 11.10 बजे हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर सीएम उतरेंगे. इसके बाद बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बहादुरपुर उच्च विद्यालय, बौंसी रेलवे पुल, आइ ट्रिपल सी और समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित विविध कार्यक्रमों में शरीक होंगे. 1234.25 करोड़ रुपये की 141 योजनाओं की सौगात सीएम देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती है.

भागलपुर आ रहे सीएम नीतीश कुमार

प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर आ रहे मुख्यमंत्री बहादुरपुर उच्च विद्यालय में 1087.41 करोड़ रुपये की 83 योजनाओं का उद्घाटन व 146.84 करोड़ रुपये की 58 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस प्रकार 1234.25 करोड़ रुपये की 141 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

Photos: सीएम नीतीश कुमार के लिए भागलपुर में सुरक्षा घेरा तैयार, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी सक्रिय 10

सीएम के आगमन को लेकर तेज हुई तैयारी

तमाम कार्यक्रम के बाद सीएम भागलपुर से आज ही पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया. शनिवार की सुबह से ही कार्यक्रम के लिए तैयारी तेज कर दी गयी.

सुरक्षाबलों की तैनाती

शनिवार को सुबह से ही हवाई अड्डा समेत कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू हो गयी. प्रशासनिक पदाधिकारी हर तरफ सक्रिय दिखे. शहर की मुख्य सड़कों पर भी पानी छिड़काव और साफ-सफाई जोर-शोर से शुरू हो गयी. इधर, सड़क पर वाहनों का प्रतिबंध भी लागू हो गया. आज ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी.

बहादुरपुर स्कूल के पास स्टेडियम में कई स्टॉल लगाए जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार स्कूल भी आएंगे. वहीं बहादुरपुर में सीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे. शनिवार की सुबह डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता की सक्रियता दिखी. हर एक जगह की बारीकी से जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version