जनता दरबार : कहीं पुलिस पर मारपीट करने तो कहीं केस दर्ज नहीं करने का आरोप
जनता दरबार : कहीं पुलिस पर मारपीट करने तो कहीं केस दर्ज नहीं करने का आरोप
एसएसपी के जनता दरबार में कई फरियादी शिकायतों के साथ पहुंचे थे. हालांकि, उनकी मुलाकात पुलिस अधिकारी से नहीं हो सकी. एक मामला सबौर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाने के लिए उनके साथ मारपीट की है. मामला लेकर पहुंची महिला रीता देवी लाठी लेकर लंगड़ाते हुए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाती दिखी. इधर, नाथनगर के रहने वाले धनंजय पासवान की पत्नी पूजा देवी जमीन विवाद को लेकर थाना के एक दफादार के विरुद्ध विपक्षियों को सहयोग करने और जबरन उनके घर की दीवार को गिरवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मामले में विगत 4 अगस्त को एससी/एसटी एक्ट के तहत एससी/एसटी थाना में केस दर्ज कराया जा चुका है. इसके बावजूद थाना का दफादार विपक्षियों से लाभान्वित होकर उनके विरुद्ध कार्य करा रहा है. इधर जगदीशपुर थाना के पुरैनी के रहने वाले जर्रार उनके घर हुए बम से हमले के मामले में केस दर्ज नहीं किये जाने की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मामले में किये जा रहे पत्राचार को लेकर लगातर उन्हें और उनके परिवार को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने मामले में अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. लापता डीएवी शिक्षक के 12 वर्षीय बेटे का नहीं चला पता बरारी थाना क्षेत्र के पुरानी ड्योढ़ी रोड के रहने वाले डीएवी स्कूल के शिक्षक विमलेश झा का 12 वर्षीय बेटा सर्वेश झा बीते पांच दिनों से लापता है. इसको लेकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम हर स्तर से उसके खोजबीन का प्रयास कर रही है. पर उसका कुछ पता नहीं चला. इधर मामले में लापता युवक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर भागलपुर पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य जिलों के पुलिस के व्हाट्सएप पर लापता छात्र की विस्तृत जानकारी अपलोड करते हुए उसे ढूंढने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है