विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रम हुए. कहीं संवाद का आयोजन हुआ, तो कहीं पौधरोपण हुआ. कहीं पौधों का वितरण का किया गया. सभी जगहों पर पर्यावरण बचाने के प्रति लोगों को प्रेरित भी किया गया.
परिधि की ओर से कला केंद्र में जलवायु परिवर्तन संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन परिधि के निदेशक उदय ने किया. रामशरण ने कहा कि इधर हाल के वर्षों में 40 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा हवा में बढ़ गयी है. डॉ डीएन चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण छोटी नदियां मर गयी हैं. फलतः भू जल स्तर नीचे चला गया है. कुंआ-तालाब भी खत्म हो गये. डॉ योगेंद्र ने कहा कि औसत वर्षा में बहुत अंतर नहीं हुआ है लेकिन वर्षा के दिन में अंतर आया है. कार्यक्रम में ऐनुल होदा , डॉ हबीब मुर्शीद , मनोज कुमार, अनिता शर्मा, अर्जुन शर्मा, सुषमा, लाडली, कोमल, कृष्णानंद यादव, जय नारायण, मंजीत, अरविंद, पूजा, संगीता, रामचरित्र आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन ललन ने किया.
बिहार बंगाली समिति
मां आनंदी संस्था
मां आनंदी संस्था ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास परिसर में फलदार व छायादार पौधे का रोपण कराया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी,छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर थे. कार्यक्रम का संचालन संस्थापिका प्रिया सोनी ने किया. जनप्रिय ने विश्वविद्यालय बाल निकेतन में पौधरोपण किया. पौधरोपण में पर्यावरणविद् शिरोमणि कुमार का योगदान रहा. इस मौके पर जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार, संयोजक रेखा कुमारी, मनीष कुमार शिवपूनम, बाबूलाल कुमार पासवान, पिंकी देवी, इकराम हुसैन शाद, श्रवण सहनी, पूजा कुमारी , साक्षी, सोनाक्षी, खुशी, प्रीति, सुमन, वर्षा, गौरी, राधाश्री आदि उपस्थित रहे. इधर, स्वाभिमान की ओर से संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम का संचालन संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया. इस मौके पर प्रेम कुमार, राजीव रंजन, अजय शंकर, देवेंद्र दास, दिलीप दास, हिमांशु कुमार आदि उपस्थित थे.
———– लायंस क्लब भागलपुर प्राइमलायंस क्लब भागलपुर प्राइम की ओर से वृद्धाश्रम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधांशु शेखर, सचिव अभिषेक डोकानिया, कोषाध्यक्ष आयुष छापोलिका, खुशबू, निलेश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है