डॉ मनमोहन सिंह के प्रयास से देश को आर्थिक आजादी मिली

- टीएनबी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में सेमिनार का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:24 PM

टीएनबी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को डॉ मनमोहन सिंह का अर्थशास्त्र विषय पर सेमिनार हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने की. अतिथियों का स्वागत विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार झा ने किया. प्राचार्य ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह किसी पार्टी से पहले अर्थशास्त्र के शिक्षक एवं विद्वान थे. उन्होंने देश को आर्थिक आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विभागाध्यक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह के आर्थिक योगदान पर रिसर्च की जरूरत है. विशेष अतिथि डॉ रंजन कुमार सिन्हा ने मनमोहन सिंह जी के नाम पर एक लाइब्रेरी एवं रिसर्च सेंटर खोलने की बात कही. मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार तिवारी ने मनमोहन सिंह की तुलना केनस और कार्ल मार्क्स जैसे विद्वान से की. डॉ आशीष मिश्रा ने मनमोहन सिंह के विनिवेश नीति की चर्चा की. वहीं प्रो बास्की कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ रितु कुमारी ने भी मनमोहन सिंह के योगदान पर व्याख्यान दिया. मंच संचालन विभाग की छात्रा शादिया ने किया. सेमिनार में बेस्ट पोस्टर पुरस्कार का अवार्ड निधि प्रिया, आरुषि एवं बबली को मिला. जबकि पेपर प्रस्तुतीकरण में स्नेहा व तबस्सुम को पुरस्कृत किया गया. फैज को मनमोहन सिंह के बेस्ट स्केचिंग का अवार्ड दिया गया. कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मुश्फीक आलम, प्रो नवनीत कुमार, डॉ राजीव कुमार, खलील अहमद, डॉ अंशुमन सुमन, डॉ अरविंद कुमार, डॉ पुष्पराज, डॉ चंदन कुमार व डॉ सुमन कुमार समेत विद्यार्थीगण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version