Bhagalpurnews जेपी कॉलेज में एक देश एक चुनाव पर सेमिनार

जेपी कॉलेज नारायणपुर में एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर सोमवार को सेमिनार हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:04 AM

नारायणपुर जेपी कॉलेज नारायणपुर में एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर सोमवार को एक दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ ( प्रो ) सत्येंद्र कुमार, वरीय अध्यापक प्रो (डाॅ) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि बज्र विनोद गौतम, प्रो अनुप कुमार व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य वक्ता केडीएस काॅलेज गोगरी के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक ब्रज विनोद गौतम ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर अपना विचार रखते हुए विभिन्न पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि एक देश एक चुनाव समय की मांग है. देश के विकास कार्यों में बचे इलेक्शन फंड को लगाया जा सकता है, जिसके परिणाम दूरगामी होंगे. प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महापर्व है. बारी बारी से चुनाव कराने पर आर्थिक बोझ बढ़ता है. देश में एक साथ चुनाव होने पर बची राशि का उपयोग देश की प्रगतिशीलता व सतत विकास में लगाया जा सकेगा. डाॅ शैलेंद्र कुमार, डाॅ रंजीत राय, डाॅ मनीष कुमार, प्रो जुलेश्वर कुशवाहा व डाॅ राजीव कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किये. प्रधान लिपिक डाॅ राजीव ने कहा कि देश में क्षेत्रीय समस्या, विषमता एवं विविधता के बीच संपूर्ण देश में एक चुनाव जैसे विचार को लागू करना चुनौती होगी.डाॅ आरके श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेतर व सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

मनरेगा योजना के कार्य में धांधली की डीएम से शिकायत

शाहकुंड खुलनी पंचायत में मनरेगा योजना में सरकारी राशि बंदरबांट कर लूट खसोट का आरोप खुलनी गांव के ग्रामीण मो रियाज ने डीएम को आवेदन दे की है. मो रियाज ने ग्रामीण विकास विभाग पटना के मनरेगा आयुक्त डीडीसी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की शिकायत की.है. मो रियाज ने शिकायत में कहा है कि पंचायत में मनरेगा योजना के कार्य में फर्जी मास्टर रॉल से पैसे की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है, जबकि कार्यस्थल पर पानी है. उन्होंने कहा कि इस धांधली में रोजगार सेवक राजीव रंजन और बिचौलिया के साठगांठ से धांधली की जा रही हैं. रोजगार सेवक पंचायत नहीं के बराबर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version