सीनियर एसपी ने किया औद्योगक प्रक्षेत्र व विवि थाना का किया निरीक्षण
सीनियर एसपी ने किया औद्योगक प्रक्षेत्र व विवि थाना का किया निरीक्षण
जिला के नये सीनियर एसपी लगातार थानों सहित पुलिस प्रतिष्ठानों का मुआयना कर रहे हैं. इस क्रम में गुरुवार को वह निरीक्षण करने को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना और विवि थाना पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में मौजूद संसाधनों, पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या, थाना के अभिलेखों के रख-रखाव सहित साफ-सफाई की व्यवस्था का मुआयना किया. संबंधित थानाध्यक्षों को पुलिसिंग और अनुशासन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित थानाध्यक्ष मौजूद थे. सिटी एसपी ने एससी/एसटी और महिला थाना का किया निरीक्षण थानों के निरीक्षण के क्रम में बुधवार रात एसपी सिटी शुभांक मिश्रा एससी/एसटी थाना और महिला थाना पहुंचे. उन्होंने विगत एक वर्ष में दर्ज संगीन मामलों सहित लंबित कांडों की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने महिला थानाध्यक्ष को घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न आदि मामलों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं एससी/एसटी थानाध्यक्ष को भी कांडों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. सिटी डीएसपी ने कोतवाली थाना में की समीक्षात्मक बैठक सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को कोतवाली थाना परिसर में थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने सीनियर एसपी द्वारा क्राइम मीटिंग के दौरान दिये गये दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ताओं को कांडों के निष्पादन सहित अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. विशेष अभियान में 16 गिरफ्तार, 26 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किये गये 16 अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामले में एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. साथ ही 3 जमानती और 23 गैर जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल एक लाख 17 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है