11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व-त्योहारों से भरा है सितंबर, हरितालिका तीज, भादो अमावस्या, गणेश चतुर्थी व विश्वकर्मा पूजा है विशेष

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ सितंबर माह का आरंभ हो रहा है. इस महीने में भाद्रपद के साथ-साथ आश्विन माह पड़ेगा.

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ सितंबर माह का आरंभ हो रहा है. इस महीने में भाद्रपद के साथ-साथ आश्विन माह पड़ेगा. व्रत त्योहार के लिए यह माह खास है. सितंबर में भाद्र अमावस्या, हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी के साथ-साथ विश्वकर्मा पूजा जैसे कई बड़े व्रत व त्योहार होंगे. इतना ही नहीं इसी माह पितृ पक्ष भी शुरू हो रहा है. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है. इस बार यह शुभ तिथि सात सितंबर को है. इस तिथि का संबंध भगवान गणेश के जन्म से है, इसलिए इस दिन विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है.

सितंबर में व्रत-त्योहार व महत्वपूर्ण दिवस

तिथि दिन पर्व-त्योहार

1 सितंबर : रविवार मास शिवरात्रि

2 सितंबर : सोमवार भादो अमावस्या, कुश ग्रहण अमावस्या, पिठौरी अमावस्या

3 सितंबर : मंगलवार भामावती अमावस्या, स्नान दान अमावस्या

3 सितंबर : बुधवार चंद्र दर्शन

5 सितंबर : गुरुवार वाराह जयंती , शिक्षक दिवस

6 सितंबर : शुक्रवार हरतालिका तीज

7 सितंबर : शनिवार वरद चतुर्थी, गणेशोत्सव

8 सितंबर : रविवार ऋषि पंचमी

9 सितंबर : सोमवार लोलार्क षष्ठी

10 सितंबर : मंगलवार भुक्त भरण सप्तमी

11 सितंबर : बुधवार बुधाष्टमी व्रत, दूर्वा अष्टमी , राधाष्टमी , दुर्गाष्टमी व्रत , महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ

14 सितंबर : शनिवार पार्श्व एकादशी, राष्ट्रीय भाषा दिवस कर्मा धर्मा एकादशी

15 सितंबर : रविवार प्रदोष व्रत, ओणम

16 सितंबर : सोमवार मिलाद उन-नबी, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती

17 सितंबर : मंगलवार अनंत चतुर्दशी व्रत, गणेश विसर्जन, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत

18 सितंबर : बुधवार प्रतिपदा श्राद्ध , पूर्णिमा, भाद्रपद पूर्णिमा

20 सितंबर : शुक्रवार संकष्टी गणेश चतुर्थी

21 सितंबर : शनिवार भरणी श्रद्धा

23 सितंबर : सोमवार रोहिणी व्रत

24 सितंबर : मंगलवार श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त , कालाष्टमी , मध्य अष्टमी

25 सितंबर : बुधवार अविधवा नवमी

27 सितंबर : शुक्रवार विश्व पर्यटन दिवस

28 सितंबर : शनिवार इंदिरा एकादशी

29 सितंबर : रविवार माघ श्रद्धा, प्रदोष व्रत

30 सितंबर : सोमवार मास शिवरात्रि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें