पशुपालन विभाग द्वारा जिले में बाढ़ के दौरान पशुपालकों के बीच सूखा पशुचारा, दवा वितरण के साथ-साथ पशुओं का इलाज किया जा रहा है. सोमवार को हवाई अड्डा, भागलपुर परिसर में रह रहे बाढ़ पीड़ित पशुपालकों के बीच सूखा चारा का वितरण किया गया. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बुद्धूचक और गोपालपुर के आसपास के इलाके में पशु चिकित्सकों द्वारा भ्रमण कर पशुओं की जांच की गयी. इलाज कर दवाएं उपलब्ध करायी गयीं. गोपालपुर के पंचगछिया में पंजीकरण शिविर का भी आयोजन किया गया. पशुपालकों ने अपना पंजीयन कराया, ताकि उन्हें समय समय पर पशुचारा व अन्य सुविधा मिल सके. पशु चिकित्सकों को जर्सी उपलब्ध करायी गयी है, जिस पर पशु सेवा अंकित किया गया है. इससे दूर से ही पशुपालक उन्हें पहचान सकेंगे. बाढ़पीड़ितों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण
इस्माइलपुर और गोपालपुर प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत कार्य चलाया जा रहा है. तीन स्थलों पर सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. बाढ़ आश्रय स्थलों पर नगर परिषद नवगछिया भी साफ-सफाई कार्य में लगा हुआ है. जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया है. उन्हें अपने घर आने जाने के लिए निःशुल्क अनेक छोटी बड़ी नाव की सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. आवश्यक स्थलों पर पीएचइडी द्वारा चापाकल गाड़ कर व टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. डीएम के निर्देश पर जिला, नवगछिया अनुमंडल व गोपालपुर प्रखंड के पदाधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह जानकारी जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र गुप्ता ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है