22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेस्ट शिक्षकों की सेवा अवधि का किया विस्तार

बीएन कॉलेज में कार्यरत गेस्ट शिक्षकों की सेवा अवधि को महीने के लिए विस्तारित किया गया है.

बीएन कॉलेज में कार्यरत गेस्ट शिक्षकों की सेवा अवधि को महीने के लिए विस्तारित किया गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि कुल 15 गेस्ट शिक्षक कार्यरत हैं. उनलोगों की सेवा नवीनीकरण की प्रभावी तिथि एक जुलाई से मानी जायेगी, जबकि गेस्ट शिक्षक डॉ कविता चौधरी का प्रभावी तिथि 23 जुलाई से मान्य होगा. —————————— समाज उत्थान के लिए शिक्षकों व छात्रों को किया प्रेरित बीएन कॉलेज में आईक्यूएसी. के बैनर तले बुधवार को सेमिनार सीरीज का उद्घाटन किया गया. माैके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने सेमिनार में आये सभी रिसोर्स पर्सन्स एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया. सेमिनार सीरीज के मुख्य संरक्षक टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने वर्चुअल मोड में सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों से सेमिनार के विषय से सीख लेने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षकों व छात्रों को प्रेरित किया. पहले सत्र में रसायन विभाग की तरफ से सस्टेनेबल केमिस्ट्री: टैक्लिंग पोल्युशन हेड ऑन’ विषय पर परिचर्चा आयोजित किया गया. इसमें टीएनबी के शिक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ हिमांशु गुप्ता व मैरी क्यूरी फ़ेलोशिप प्राप्त जर्मनी से डॉ सोनिया धीमन ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से टॉपिक पर व्याख्यान दिया. डॉ गुप्ता व डॉ धीमन वर्चुअल मोड में शामिल हुए. सेमिनार समन्वयक डॉ अंबिका कुमार ने विषय प्रवेश कराया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ बलिराम प्रसाद सिंह ने किया. दूसरे सत्र में भौतिकी विभाग में ‘स्पेस वेदर एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन अर्थ’ विषय पर परिचर्चा हुई. इसमें विवि के डीन प्रो जगधर मंडल व भूतपूर्व छात्र रोहित कुमार पाण्डेय ने व्याख्यान दिया. रोहित वर्तमान में इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिक्स, भुवनेश्वर से शोध कर रहे हैं. डॉ करिश्मा कुमारी ने विषय प्रवेश कराया. इस अवसर पर डॉ तौहीद आलम, डॉ फिरोज़ आलम सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, छात्र, छात्राएं आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें