ताश के पत्तों, बाइक और नकद के साथ सात गिरफ्तार

लोदीपुर पुलिस ने शनिवार को तहबलपुर गांव में छापेमारी का जुआ के फड़ का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने ताश के पत्तों, नकद और बाइक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2020 1:06 AM

भागलपुर : लोदीपुर पुलिस ने शनिवार को तहबलपुर गांव में छापेमारी का जुआ के फड़ का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने ताश के पत्तों, नकद और बाइक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लाल बहादुर के बयान पर केस दर्ज किया गया है. दर्ज कराये गये केस में कहा गया है कि शनिवार को वह जांच और अनुसंधान के क्रम में तहबलपुर इलाके में गये थे.

गिरफ्तार किये गये लोगों में लालुचक भट्ठा निवासी रंजन कुमार, रविकांत झा, भीखनपुर निवासी अमिताभ वर्मन, तहबलपुर निवासी मो फुलकान, बसंतपुर निवासी अजय यादव, बरहपुरा निवासी मो इम्तियाज और तहबलपुर निवासी मो बबलूशामिल हैं. उनके पास से 52 ताश की पत्तियां, 4600 रुपये नकद और दो बाइक भी बरामद की गयी है.

Next Article

Exit mobile version