Bhagalpur news कट्टा व गोली के साथ सात गिरफ्तार, भेजा जेल

नवटोलिया कांटीधार के सात अपराधियों को अपराध की योजना बनाने के दौरान गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना छापेमारी कर एक कट्टा व 18 गोली के साथ गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:29 PM

थाना क्षेत्र इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या चार के पास बीती देर रात नवटोलिया कांटीधार के सात अपराधियों को अपराध की योजना बनाने के दौरान गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना छापेमारी कर एक कट्टा व 18 गोली के साथ गिरफ्तार किया. अपराधियों के जमा होने की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दलबल के साथ छापेमारी कर स्पर संख्या चार के निकट नवटोलिया कांटीधार के राकेश कुमार पिता विरेन्द्र मंडल, संदीप कुमार पिता सुदो मंडल, मनोज मंडल पिता चंद्रिका मंडल, मुरारी कुमार पिता बीनो मंडल, कुमोद मंडल पिता ब्रह्मदेवमंडल, चंदन मंडल पिता ब्रह्मदेव मंडल व बूलचुन मंडल पिता सिपाबी मंडल को गिरफ्तार कर लिया. चंदन मंडल के पास एक कट्टा ,18 जिंदा कारतूस व एक बिंडोलिया बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों से पांच बाइक पुलिस ने बरामद की. जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी मछली मारने को लेकर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. मौके से ही हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने कई वारंटियों को गिरफ्तार किया

नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने कई वारंटियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी ढोलबज्जा थाना के लुरीदास टोला का चितो पासवान उर्फ चितरंजन पासवान है. आरोपित के विरुद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नवगछिया के न्यायालय से वारंट निर्गत था. बिहपुर थाना औलियाबाद के शंभू नाथ मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से वारंट निर्गत था. नवगछिया थाना के तेतरी के ललन दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवगछिया के न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस ने रंगरा के मंगल झा को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस ने सभी आरोपित को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version