Loading election data...

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू

कहलगांव प्रखंड खुटहरी काली मंदिर परिसर में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रवचन शुरू हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:48 AM

कहलगांव प्रखंड खुटहरी काली मंदिर परिसर में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रवचन शुरू हुआ. मां काली पूजा सेवा समिति खुटहरी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे कथा वाचक राष्ट्रीय युवा व्यास आचार्य शुभम रामानुज श वैष्णवाचार्य महाराज ने भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि समस्त पापियों का उद्धार करने वाली है यह श्रीमद्भागवत कथा, जो सच्चे मन से कथा का रसास्वादन कर लेता है उसे भगवान का बैकुंठ प्राप्त हो जाता है. भगवान की कथा धन बल से नहीं प्राप्त हो सकती बल्कि भगवान की कथा भगवान की कृपा बल से ही प्राप्त हो सकती है. अन्यथा मनुष्य चाहे जितना प्रयास कर ले भगवान की कथा नहीं श्रवण कर सकता. जो भक्त भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर भागवत की चरण सन्निधि को ग्रहण कर लेता है उसके जन्म-जन्मांतर के पाप सदा सर्वदा के लिए समाप्त हो जाते हैं. वहीं इस बीच कथा स्थल पर भक्तों की भीड़ देर रात तक रही. काली पूजा समिति के सदस्यों सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे.

गंगा प्रहरी बनाने के प्रति युवाओं को किया जागरूक

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना के अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में माया कोचिंग संस्थान के इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यार्थियों को गंगा प्रहरी बनाने के लिए जागरूक किया गया. जलज परियोजना के सहायक समन्यवक राहुल कुमार राज ने बताया कि विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से गंगा प्रहरी बनाने व कार्यों को दिखाया. बेजुबान जानवरों की संख्या विलुप्त होने से कैसे बचे, उनका संरक्षण कैसे किया जाए, साथ ही साथ गंगा नदी के जलीय जीवों का संरक्षण करने के लिए जागरूक किए. जैव विविधता का प्रबंधन, पौधे, जानवर, सूक्ष्मजीव और उनके द्वारा बनाए गए पारिस्थितिकी तंत्र पर भी चर्चा किया गया. कार्यक्रम में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

पशुपालकों को घर पर चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध

पशु चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए सेवानिवृत पशु चिकित्सकों को अनुबंध पर बहाल किया जा रहा है. पशुपालकों को उनके घर पर चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1962 जारी किया गया है. गुरुवार को कहलगांव प्रखंड में पशुपालन विभाग के सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर डा. हनुमान प्रसाद वर्मा ने अपना योगदान दिया. पहले दिन ही शोभनाथपुर और वंशीपुर गांव जा कर पशुपालकों को चिकित्सीय परामर्श दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version