सात स्वस्थ तो 14 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 253
रविवार को एक ओर जहां सात लोग कोरोना निगेटिव होकर अपने घर गये तो दूसरी और विभिन्न जगहों से 14 लोग पॉजिटिव हो गये.
भागलपुर : रविवार को एक ओर जहां सात लोग कोरोना निगेटिव होकर अपने घर गये तो दूसरी और विभिन्न जगहों से 14 लोग पॉजिटिव हो गये. इन सभी को कोविड केयर सेंटर घंटाघर लाने के लिए डॉक्टर के साथ एंबुलेंस को भेजा जा रहा है. सन्हौला प्रखंड में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. इनकी उम्र 25, 26, 60 और 36 वर्ष है. बाहर से आने के बाद इन सभी को क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया था.
नवगछिया और बिहपुर में पांच कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जबकि नारायणपुर में एक 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. वहीं कहलगांव में 26 की महिला और 6 साल की बच्ची कोरोना वायरस का शिकार हो गयी.
जबकि सबौर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनको बाहर से आने के बाद सबौर हाइस्कूल में बने क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया था. जहां ये कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आ गये. 14 नये मरीज मिलने के बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 253 हो गयी है.