शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सात घर राख
बिहपुर में आग लगने से सात घर जला
बिहपुर. प्रखंड के धर्मपुररत्ती पंचायत जयरामपुर उतरवारी टोला में बुधवार दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लगने से करीब सात घर व घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ जयरामपुर अगलगी स्थल पर पहुंची. नवगछिया से दो और बिहपुर से एक कुल तीन दमकल सहित स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग पर कंट्रोल होन से पूर्व ही सबकुछ जल कर राख हो गया था. आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नही चल सका है. ग्रामीणों में कोई बिजली के शॉर्ट सर्किट, तो कोई चूल्हे की चिंगारी से आग फैलने की बात कही. तेज पछुआ हवा से आग की लपटें तेजी से आसपास के लगभग आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी में किसान घनश्याम यादव, अशोक यादव, परमानंद यादव, मो इमाम, पंकज मंडल, मो अब्बास, मो सिराज के घर में रखा अनाज, फर्नीचर, कपड़े, बर्तन समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. दो किसानों की दो गाय और तीन बकरियां जल गयी. अग्नि पीड़ितों के अनुसार लाखों रुपये की क्षति होंने का अनुमान है. बिहपुर सीओ लवकुश कुमार ने कहा, जांचोपरांत सभी अग्नि पीड़ितों को आपदा की ओर से मुआवजे के रूप में सहयोग राशि दी जायेगी.