22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में एक ही परिवार से सात लोग हो गये कोरोना से संक्रमित

गिद्धौर : बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आये कमी के बाद लोग राहत की सांस ले रहे थे. लेकिन सोमवार को गिद्धौर के पतसंडा पंचायत के वार्ड 06 में सात नये मरीज के मिलने से लोग भय के साये में हैं.

गिद्धौर : बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आये कमी के बाद लोग राहत की सांस ले रहे थे. लेकिन सोमवार को गिद्धौर के पतसंडा पंचायत के वार्ड 06 में सात नये मरीज के मिलने से लोग भय के साये में हैं. जानकारी के अनुसार सभी सात मरीज एक ही परिवार के हैं. ये लोग कोरोना संक्रमित कैसे हुए, किनके संपर्क में आये, कहां-कहां गये इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन सहित आम लोग भी परेशानी में हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रमित मरीज को लेकर छानबीन किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामस्वरूप चौधरी, कोविड केयर यूनिट के चिकित्सक डॉ विपुल कुमार ने लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील किया है.

जिला में मिला 16 कोरोना संक्रमित मरीज

जमुई सदर अस्पताल प्रबंधन के सोमवार को 16 नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि नये संक्रमित व्यक्ति में से चकाई प्रखंड से पांच, झाझा से दो, सदर प्रखंड क्षेत्र से एक और गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र से सात व्यक्ति है. बीते 27 अगस्त से जिले में इससे संक्रमित व्यक्ति की संख्या में अचानक इजाफा होना शुरू हो गया.

बैंक प्रबंधक कोरोना पाजिटिव, लगा ताला

लक्ष्मीपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में सोमवार को दिनभर ताला लटका रहा. जिससे बैंक ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाखा प्रबंधक के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना मिलते ही शाखा में कार्यरत बैंककर्मियों के बीच हडकंप मच गया और सभी कर्मचारी शाखा में ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गये. पिछले एक सप्ताह से बैंक के शाखा प्रबंधक की तबीयत खराब रहने पर वे दो दिन पूर्व इलाज के लिए भागलपुर गये थे. कोविड 19 की जांच किया गया और वे कोरोना संक्रमित पाये गये. लेनदेन को लेकर दूर दराज से बैंक आये ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें