Bhagalpur News :सक्षमता परीक्षा देने वाले सात शिक्षकों ने नहीं कराया बायोमिट्रिक वेरिफिकेशन
सक्षमता परीक्षा देने वाले जिले के सात शिक्षकों ने शिक्षा विभाग ने बार-बार कहने के बाद भी बायोमिट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराया है.
सक्षमता परीक्षा देने वाले जिले के सात शिक्षकों ने शिक्षा विभाग ने बार-बार कहने के बाद भी बायोमिट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराया है. शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को पटना जाकर वेरिफिकेशन कराने का अंतिम मौका दिया है. मालूम हो कि 10 से 15 अप्रैल तक पटना में सक्षमता परीक्षा देने वाले शिक्षकों के लिए अलग-अलग तिथि का निर्धारण किया गया है. डीइओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि इसमें शामिल शिक्षकों का तामिला नहीं होता, तो ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्र को फर्जी मानते हुए शिक्षा विभाग उसे फर्जी घोषित कर देगा. मालूम हो कि वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले शिक्षकों में गोराडीह प्रखंड से एक, नवगछिया प्रखंड से दो, बिहपुर प्रखंड से एक, जगदीशपुर प्रखंड से दो, कहलगांव प्रखंड से एक शिक्षक शामिल हैं.