ट्रैक्टर के धक्के से सातवीं के छात्र की मौत
ट्रैक्टर के धक्के से सातवीं के छात्र की मौत
गोपालपुर. चपरघट के निकट बेलगाम ट्रैक्टर के धक्के से सातवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पोखरिया के गुड्डू यादव का पुत्र सूरज कुमार(14) अन्य दिनों की तरह अपने घर से चपरघट ट्यूशन पढ़ने शुक्रवार की सुबह गया था. ट्यूशन पढ़ कर घर वापस आने के दौरान चपरघट मोड मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. तत्काल परिजनों ने घायल छात्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और परिजनों से जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. ट्रैक्टर को आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.