शांति समिति की बैठक में दिये गये कई निर्देश

बकरीद को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड के ट्रायसेम भवन में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 12:02 AM

कहलगांव. बकरीद को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड के ट्रायसेम भवन में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. एसडीओ ने बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए सदस्यों से प्रशासन की मदद करने का अपील की. उन्होंने सामूहिक स्थल पर कुर्बानी नहीं करने का निर्देश दिया. कुर्बानी के अवशेषों को मिट्टी में गाड़ डिस्पोजल करने का निर्देश दिया. बकरीद पर्व पर असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर प्रशासन को सूचना देने का आग्रह किया है. मौके पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सदस्यों ने बताया कि 17 जून को बकरीद का पर्व है. कहलगांव शहर में मस्जिदों व पूरब टोला स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की जाती है. नपं अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को ईदगाह की साफ-सफाई कराने तथा बकरीद के दिन पानी की व्यवस्था रखने का आदेश दिया. शांति समिति के सदस्यों ने ईदगाह में साफ-सफाई, भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक की मांग की. एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वांछित लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई कर गिरफ्तारी करें. बैठक में कहलगांव बीडीओ रवि सिन्हा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंन्हा, नपं अघ्यक्ष संजीव कुमार, मो सरवर खान, मो इसराइल, राजेश कुमार सिंह, पवन भारती नगर व अनुमंडल क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. पीरपैंती में बकरीद सद्भाव पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर की अध्यक्षता में इशीपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. सभी लोगों से मिलजुल कर बकरीद मनाने की अपील की गयी. मौके पर मुखिया लालमुनि साह, संजय साह, अमरजीत भारती, हाफिज साहेब, मंटू रजक, मो नियाज़ उस्मानी, अरुण तिवारी, मो सज्जाद मौजूद थे. झंडापुर थाना परिसर में शनिवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता व संचालन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. मौके पर अधिकारियों ने लोगों से बकरीद की नमाज व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली. बकरीद पर नमाज के दौरान थानाक्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. प्रशासन की ओर से कहा गया कि पर्व के दौरान सामाजिक शांति व सद्भाव बिगाड़ने व अफवाह फैलाने वालों को किसी सूरत नहीं बख्शा जायेगा. कुर्बानी देने के बाद उक्त जानवर के बचे अवशेषों को गड्ढ़ा कर उसमें में डाल कर मिट्टी दे देने की अपील की गयी. कुर्बानी देने का वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने से बचने की सलाह दी. बैठक में सरपंच ब्रजेश चौधरी, सत्यम कुंवर, मो इरफान आलम, नवीन चौधरी समेत बड़ी संख्या में दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित थी. थानाक्षेत्र के सभी मस्जिदों में 17 की सुबह सात से आठ बजे तक बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. शाहकुंड थाना परिसर में थानाध्यक्ष जयनाथ शरण की अध्यक्षता में बकरीद को ले शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने बकरीद का पर्व सोहार्दपर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. बैठक में पंस अशोक यादव, साधो यादव, हसीन अखतर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version