वरीय संवाददाता, भागलपुर
नववर्ष के आगाज के साथ ही जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है. बर्फीली पछिया हवा चलती रही. दिनभर धूप नहीं निकली. धुंध छाये रहने से दृश्यता भी कम रही. दिन का का अधिकतम तापमान छह अंक गिर कर 15 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं एक जनवरी की सुबह न्यूनतम तापमान चार अंक कम होकर आठ डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. हवा की गति 6.8 किमी/घंटा रही. हिमालय क्षेत्र के जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी हो रही है. इससे इन राज्यों के कई स्थानों पर तापमान -24 डिग्री तक पहुंच गया है. इस होकर आ रही तेज पछिया हवा के कारण बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है. ठंड का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा. लोगों को ठंडी हवा से एहतियात बरतने की जरूरत है. वृद्ध व बच्चे सतर्क रहें. हवा में निकलना जानलेवा साबित हो सकता है. इस समय ब्रेन स्ट्रोक व हार्ट अटैक समेत अन्य संक्रमण की आशंका बढ़ गयी है. मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को ठंड से पीड़ित कई मरीज इलाज के लिए आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है