कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से चोरह़र तटबंध कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. कटाव का यही सिलसिला लगातार जारी रहा, तो कभी भी चोरहर तटबंध ध्वस्त हो सकता है. तटबंध ध्वस्त होने से कोसी तटीय इलाकों में भीषण तबाही मचेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि तटबंध मरम्मत के नाम करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन तटबंध की सूरत नहीं बदली. जियो बैग और एनसी के नाम पर लाखों के न्यारे हुए, लेकिन तटबंधों के हालात नहीं बदले. चोरहर पुल के समीप भीषण कटाव हो रहा है, जिससे चोरहर भवनपुरा पुल संपर्क पथ ध्वस्त होने की संभावना प्रबल हो गयी है. तटबंध ध्वस्त होने से कोसी बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में फैल जायेगा और भीषण तबाही मचेगी. सैकड़ों एकड़ में फैली केले व सब्जी की फसल बर्बाद हो जायेगी. जिलाधिकारी ने रविवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को हिदायत देते हुए 100 मजदूर लगा कर तटबंध के ध्वस्त स्थल पर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने का निर्देश दिया. ढोरिया दादपुर में स्लूइश गेट के नीचे से तेज रफ्तार से रिसाव हो रहा है, जिसे रोकना जरूरी है. पूर्व मुखिया उमेश पासवान ने कहा कि सहजा धार के स्लूइश गेट से हो रहे रिसाव को रोका जाय, अन्यथा भीषण तबाही मचेगी.
नाला का कर दिया निर्माण, निकासी की सुविधा नहीं
नप क्षेत्र के एक वार्ड में नाला का निर्माण कराया गया, लेकिन निकासी की सुविधा नहीं देने से ग्रामीणों ने मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू को आवेदन दिया है. मुख्य पार्षद ने रविवार को वार्ड पांच व सात का दौरा किया. उन्होने बताया कि प्रहलाद मंडल के घर से शिवरथ मंडल के घर तक नाला का निर्माण के बाद निकासी नहीं है. कई योजनाओं में अनियमितता पायी गयी है. कचरा उठाव भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. वार्ड में समुचित सफाई नहीं मिली. नाला उड़ाही भी नहीं हुआ था. मुख्य पार्षद लोगों से मिले. कई लोगों ने अपनी समस्या को लेकर कई शिकायत की. लोगो ने विद्यापति नगर में जल जमाव की समस्या को लेकर निजात की मांग की. मौके पर पार्षद नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, रूबी देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है