पाइपलाइन टूटने से वारसलीगंज इलाके में सैकड़ों घरों में पहुंच रहा है नाले का पानी

वार्ड 50 के वारसलीगंज इलाके में पाइपलाइन टूटने से सैकड़ों घरों में पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 2:13 AM

निगम की टीम अब तक क्षतिग्रस्त पाइप का नहीं कर सकी है आकलन वरीय संवाददाता, भागलपुर वार्ड 50 के वारसलीगंज इलाके में पाइपलाइन टूटने से सैकड़ों घरों में पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गयी है. लोगों के घरों में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से नाली का पानी मिलकर जा रहा है. हालांकि, नगर निगम की टीम आकलन करने में जुटी है, लेकिन गुरुवार शाम तक यह दुरुस्त नहीं हो सका है. इस महीने में यह दूसरी बार है कि वारसलीगंज इलाके के लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. वारसलीगंज चौराहे से कुछ दूरी पर पानी की पाइपलाइन टूट गयी है. नाला निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई की वजह से पानी की पाइपलाइन टूट गयी है. वार्ड के वारसलीगंज, महमदाबाद और टॉवर चौक इलाके के सैकड़ों घरों में सप्लाई के पानी में गंदा पानी मिलकर जाने के इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध ली है. जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार टीम भेज कर इसकी जांच कराई जा रही है. क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version