एसएफसी के मजदूरों ने कृषि विभाग के बीटीएम को पीटा

शिल्पी भवन में रबी महोत्सव में एसएफसी के मजदूरों ने नाश्ता का पैकेट नहीं मिलने से नाराज हो कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव लोचन को लप्पड़ थप्पड़ और लात घूसे से पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:38 PM

शिल्पी भवन में रबी महोत्सव में एसएफसी के मजदूरों ने नाश्ता का पैकेट नहीं मिलने से नाराज हो कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव लोचन को लप्पड़ थप्पड़ और लात घूसे से पीटा. एसएफसी मजदूरों के इस हरकत को देख प्रशिक्षण में पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने एकजुट हो विरोध व हंगामा करने लगे और मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष जयनाथ शरण मौके पर पहुंचे और एसएफसी के मजदूरों को थाना ले गये और हंगामा को शांत कराया. एसएफसी के मजदूरों की पिटाई से घायल बीटीएम का इलाज शाहकुंड सीएचसी में हुआ. बीटीएम ने एसएफसी के 12 मजदूरों पर मारपीट करने का आरोप लगा थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बीटीएम ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि रबी महोत्सव में किसानों में नाश्ता का पैकेट वितरण किया जा रहा था. इस बीच एसएफसी के मजदूर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे और किसानों से धक्का-मुक्की कर नाश्ता का पैकेट छीनने लगे. मजदूरों की इस हरकत को देख बीटीएम ने विरोध किया, तो उनके साथ लप्पड़-थप्पड़ व मारपीट की. मारपीट से बीटीएम के चेहरे पर चोट और कान से खून निकल आया. बीटीएम थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगायी है. बीटीएम चार वर्षों से शाहकुंड में पदस्थापित है और वह मूल रूप से शेखपुरा के एक गांव के रहने वाले हैं. रबी महोत्सव में नाश्ता विवाद की भनक कृषि विभाग के अधिकारियों को पहले से थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही. बीटीएम ने एसएफसी के मेठ राजेश कुमार उर्फ राजू के इशारे पर कसवा खेरही गांव के रुपेश यादव, लूचो यादव, नीतीश यादव, बमबम यादव, छग्गो यादव, दुग्गल यादव, जितेंद्र यादव, संजय यादव, रुपेश यादव, जयंत यादव, राजेश यादव, सुबुकलाल यादव पर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version