Loading election data...

Bihar: भागलपुर के MP-MLA कोर्ट में हाजिर हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, चुनाव से जुड़े मामले में बरी

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बुधवार को भागलपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. आचार संहिता उल्लंघन मामले में शाहनवाज को हाजिर होना पड़ा. सुनवाई के बाद शाहनवाज हुसैन को बरी कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 5:23 PM

भागलपुर : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक केस में सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. उद्योग मंत्री हुसैन प्रबल दत्ता की विशेष एमपी-एमएलए न्यायालय में उपस्थित हुए.

इशीपुर बाराहाट थानाकाण्ड संख्या 21/09 में R.P Act 130 U/s में चार आरोपितों तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष भाजपा, दीपेंद्र वर्णमाल एवं भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायण पासवान और राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी शकुनी चौधरी को विचारण बाद रिहा कर दिया गया. इस केस में आरोपित रहे कद्दावर कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का निधन हो चुका है. बचे चारों आरोपित नेताओं को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया गया.

इन पर आरोप था कि प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के बूथ के दो सौ मीटर के अंदर तीनों पार्टियों के प्रत्याशी का कार्यालय खोला गया था. उधर कचहरी परिसर में भाजपा नेता काफी संख्या में उपस्थित हुए थे. मंत्री के साथ वरीय अधिवक्ता नभय कुमार चौधरी, भोला कुमार मण्डल, ओमप्रकाश तिवारी,जयप्रकाश यादव ब्यास समेत काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी थे. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमों के त्वरित निष्पादन को लेकर एपेक्स कोर्ट का विशेष निर्देश था.

Also Read: Bihar: मुंगेर में गंगा स्नान करने गये दो बच्चों की डूबने से मौत, घटना के बाद 3 बच्चे फरार, ढूंढ रही पुलिस

जन प्रतिनिधियों पर दर्ज आदर्श चुनाव आचार संहिता और आपराधिक मुकदमों की भागलपुर में मौजूद प्रबल दत्ता की एमपी-एमएलए कोर्ट में त्वरित सुनवाई हो रही है. व्यवहार न्यायालय की इस विशेष अदालत में पटना से स्थानांतरित होकर 21 मुकदमों के रिकार्ड भेजे गये हैं, जिनकी त्वरित सुनवाई शुरू कर दी गयी है .

यहां भेजे गये मुकदमों में पूर्व सांसद व बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस विधान मंडल के नेता नगर विधायक अजीत शर्मा, जदयू सांसद अजय कुमार मंडल, जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, मुस्लिम युनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष अबू कैशर, पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, स्वर्गीय सदानंद सिंह आदि से जुड़े मुकदमे शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version