भक्तों की पुकार पर चली आयी शाकंभरी मइया…
मइया शेरों वाली की…, मइया का अवतार हो…, भक्तों की पुकार पर चली आयी शाकंभरी मइया… जैसे भजन गाती और नृत्य करतीं महिलाएं मां की भक्ति में लीन थीं. मौका था शुक्रवार को श्याम कुंज द्वारिकापुरी कॉलोनी में मां शाकम्भरी प्राकट्य महोत्सव का.
मइया शेरों वाली की…, मइया का अवतार हो…, भक्तों की पुकार पर चली आयी शाकंभरी मइया… जैसे भजन गाती और नृत्य करतीं महिलाएं मां की भक्ति में लीन थीं. मौका था शुक्रवार को श्याम कुंज द्वारिकापुरी कॉलोनी में मां शाकम्भरी प्राकट्य महोत्सव का.
कार्यक्रम की शुरूआत हवन पूजन से हुई. फिर जयपुर से आये रविश और सोनम, रानीगंज के मनोहर पारिक व्यास ने संगीतमय मंगलपाठ एवं भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. मंगलपाठ में 251 महिला भक्तों ने हिस्सा लिया. मंगलपाठ के नौ अध्याय के दौरान लॉटरी द्वारा नौ महिला भक्तों को मईया की चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया. फिर छप्पन भोग, सवामनी भोग, मईया का खजाना, गजरा उत्सव, मेंहदी उत्सव, चुनरी उत्सव, कन्या पूजन आदि का आयोजन हुआ. भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन हो गया. समिति के सचिव प्रमोद गोयनका ने ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में पुरुषोत्तम गोयनका, बालमुकुन्द गोयनका, राजू खेमका, परमानन्द गोयनका, मधु अग्रवाल, राज गोयनका, रवि, अमन, निमित एवं महिला समिति से संजीता गोयनका, रश्मि खेमका, सीमा, मंजू गोयनका, रेखा शाह, पुनम, लक्ष्मी, रश्मि आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है